गया में अब नाइट लैंडिंग

बोधगया: गया एयरपोर्ट से अब रात में भी विमानों की आवाजाही होगी. शुक्रवार की शाम मगध प्रमंडल के आयुक्त आरके खंडेलवाल ने एयरपोर्ट पर दीप प्रज्वलित कर नाइट लैंडिंग सिस्टम का उद्घाटन किया. इसके साथ ही रात को एयर इंडिया का पहला विमान यंगुन से आया व कोलकाता के लिए शाम के 7:30 बजे उड़ान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 16, 2013 8:59 AM

बोधगया: गया एयरपोर्ट से अब रात में भी विमानों की आवाजाही होगी. शुक्रवार की शाम मगध प्रमंडल के आयुक्त आरके खंडेलवाल ने एयरपोर्ट पर दीप प्रज्वलित कर नाइट लैंडिंग सिस्टम का उद्घाटन किया. इसके साथ ही रात को एयर इंडिया का पहला विमान यंगुन से आया व कोलकाता के लिए शाम के 7:30 बजे उड़ान भरी. इस विमान में यंगुन से 40 यात्री आये थे व गया एयरपोर्ट से 55 यात्री कोलकाता जाने के लिए सवार हुए. इस अवसर पर एयरपोर्ट निदेशक एसके विश्वास सहित हवाई अड्डा के अन्य अधिकारी मौजूद थे.

2009 में ही शुरू हुई थी सेवा : गया एयरपोर्ट पर 2009 में ही नाइट लैंडिंग की सेवा शुरू की गयी थी, लेकिन पहाड़ों पर लगे पांच रेड लाइट टावर के उपकरणों की चोरी के कारण इसे बंद कर दिया गया था. जानकारी के अनुसार, यहां अक्तूबर से मार्च तक ही विमानों की अधिक आवाजाही होती है. एयरपोर्ट प्राधिकरण व मुख्यमंत्री की पहल पर फिर से नाइट लैंडिंग की सेवा शुरू करने के लिए टावरों में लाइट लगाने का काम शुरू किया गया. लेकिन, सुरक्षा व टावरों की रखवाली के मामले पर एयरपोर्ट प्राधिकरण ने हाथ खड़े कर दिये. जिला प्रशासन व एयरपोर्ट के अधिकारियों के बीच हुई सहमति के बाद सुरक्षा की जिम्मेवारी जिला प्रशासन ने संभाला. अब नयी व्यवस्था के तहत सभी टावरों की रखवाली के लिए संबंधित थाना क्षेत्र में एक-एक कमेटी का गठन किया गया है. साथ ही प्रत्येक टावरों की सुरक्षा के लिए चार-चार स्थानीय लोगों को तैनात किया गया है. इसके लिए उन्हें पारिश्रमिक देने का भी भरोसा दिया गया है. अब संबंधित टावरों की सुरक्षा में तैनात लोगों की जिम्मेवारी होगी कि वे टावरों के उपकरणों की चोरी नहीं होने दें.

शुक्रवार को 11 विमानों ने की आवाजाही
पर्यटन सीजन के परवान चढ़ते ही गया एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही बढ़ गयी है. विभिन्न देशों की विमानन कंपनियों ने भी यात्रियों को बोधगया तक पहुंचाने में विमानों का परिचालन जारी रखा है. पर्यटन सीजन के मद्देनजर बौद्ध श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या व शिड्यूल विमानों में पर्याप्त सीट नहीं मिलने के कारण अब श्रद्धालु चार्टर्ड विमानों से भी बोधगया पहुंच रहे हैं. शुक्रवार को चार चार्टर्ड विमानों के साथ ही गया एयरपोर्ट पर 11 विमानों ने आवाजाही की. एयरपोर्ट कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, थाई एशिया विमान कंपनी के दो विमान, थाई एयरवेज के एक विमान व सिटी एयरवेज के एक चार्टर्ड विमान के साथ ही हाजियों को लेकर दो विमान, नयी दिल्ली से गया के लिए एयर इंडिया के एक विमान, ड्रक एयरवेज के एक विमान व एयर इंडिया के कोलकाता से यंगून के लिए और यंगून से कोलकाता के लिए एयर इंडिया के दो विमानों ने गया एयरपोर्ट से आवाजाही की.

Next Article

Exit mobile version