एमयू में आज राज्यपाल करेंगे भवन का शिलान्यास
एमयू में आज राज्यपाल करेंगे भवन का शिलान्यास बोधगया. राज्यपाल रामनाथ कोविंद बुधवार को मगध विश्वविद्यालय (एमयू) कैंपस में सोशल साइंस भवन निर्माण का शिलान्यास करेंगे. भवन तीन मंजिला बनाया जायेगा, जिसमें भूगोल, मनोविज्ञान, एलएसडब्ल्यू व वूमेन स्टडी विभाग चलेंगे. जानकारी के अनुसार, करीब आठ करोड़ की लागत से सोशल साइंस भवन का निर्माण किया […]
एमयू में आज राज्यपाल करेंगे भवन का शिलान्यास बोधगया. राज्यपाल रामनाथ कोविंद बुधवार को मगध विश्वविद्यालय (एमयू) कैंपस में सोशल साइंस भवन निर्माण का शिलान्यास करेंगे. भवन तीन मंजिला बनाया जायेगा, जिसमें भूगोल, मनोविज्ञान, एलएसडब्ल्यू व वूमेन स्टडी विभाग चलेंगे. जानकारी के अनुसार, करीब आठ करोड़ की लागत से सोशल साइंस भवन का निर्माण किया जायेगा. राज्यपाल दोपहर 12:40 बजे एमयू पहुंचेंगे और भवन निर्माण का शिलान्यास करने के बाद होटल रॉयल रेजीडेंसी जायेंगे. मंगलवार को एमयू कैंपस में शिलान्यास स्थल पर शिलापट्ट लगाया गया.