एड्स से बचने की दी गयी जानकारी
एड्स से बचने की दी गयी जानकारीशेरघाटी. वश्वि एड्स दिवस पर मंगलवार को शेरघाटी के रंगलाल इंटर स्कूल के प्रागंण में एनसीसी कैडेटों द्वारा परिचर्चा का आयोजन किया गया. परिचर्चा में एड्स की जानकारी दी गयी. बताया गया कि एड्स जानलेवा व घातक बीमारी है जो एचआइबी नामक वायरस से होता है. असुरक्षित सेक्स व […]
एड्स से बचने की दी गयी जानकारीशेरघाटी. वश्वि एड्स दिवस पर मंगलवार को शेरघाटी के रंगलाल इंटर स्कूल के प्रागंण में एनसीसी कैडेटों द्वारा परिचर्चा का आयोजन किया गया. परिचर्चा में एड्स की जानकारी दी गयी. बताया गया कि एड्स जानलेवा व घातक बीमारी है जो एचआइबी नामक वायरस से होता है. असुरक्षित सेक्स व बगैर जांच के खून चढ़ाने आदि कारणों से एड्स होता है. परहेज व जागरूकता से इस खतरनाक बीमारी से बचा जा सकता है.