अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं किसान : सिंह

अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं किसान : सिंहफाेटाे- पीसीसी पथ का उद्घाटन करते विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह.प्रतिनिधि, टिकारी टिकारी अनुमंडल क्षेत्र के टेपा, कुसाप व जैन काॅलाेनी में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास याेजना के तहत पीसीसी सड़कों का उद्घाटन विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह उर्फ कुमार साहब ने किया. इस माैके पर उन्हाेंने कहा कि किसान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2015 11:32 PM

अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं किसान : सिंहफाेटाे- पीसीसी पथ का उद्घाटन करते विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह.प्रतिनिधि, टिकारी टिकारी अनुमंडल क्षेत्र के टेपा, कुसाप व जैन काॅलाेनी में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास याेजना के तहत पीसीसी सड़कों का उद्घाटन विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह उर्फ कुमार साहब ने किया. इस माैके पर उन्हाेंने कहा कि किसान अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं. देश के विकास में किसानाें का अहम याेगदान है. देश की आत्मा गांवाें में ही बसती है. गांवों काे बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है. इसी के तहत गांवों में पीसीसी सड़कों का उद्घाटन किया गया. इस माैके पर भाजपा ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष प्राेफेसर वेंकटेश शर्मा, डॉ सुरेंद्र कुमार, कमला पासवान, रामप्रवेश प्रसाद, नगर भाजपा अध्यक्ष रमेश कुमार, युगेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष धनराज शर्मा, अजय कुमार, राजेंद्र दास व संजय सिंह समेत कई लोग माैजूद थे. अतिक्रमणकारियाें के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : थानाध्यक्ष टिकारी. पुलिस-प्रशासन ने टिकारी शहर काे अतिक्रमणमुक्त कराने व लोगों को जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के उद्देश्य से पहल शुरू कर दी है. टिकारी थानाध्यक्ष के पद पर पदस्थापित प्रशिक्षु डीएसपी हरिश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस-प्रशासन की टीम मंगलवार की शाम शहर के किला माेड़ से लेकर बेल्हड़िया माेड़ तक भ्रमण किया. इस दाैरान पुलिस ने दुकानदारों व लोगों से अपील की कि सड़काें का अतिक्रमण न करें. अतिक्रणकारी बुधवार तक सड़कों से कब्जा हटा लें. अतिक्रमणकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हाेगी. उन्हाेंने कहा कि तेज वाहन चलाने व यातायात नियमों का पालन नहीं करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इस दौरान पकड़े गये पांच वाहनाें का चालान भी काटे गये. इस अभियान में सीआे विद्यानंद झा, एएसआइ आरडी राम व जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version