अदई में शुरू हुआ क्रिकेट टूर्नामेंट

कोंच: मध्य विद्यालय अदई के खेल परिसर में यंत्र क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन गुरुवार को हुआ. इसका उद्घाटन विधायक डॉ अनिल कुमार ने फीता काट कर किया. उन्होंने कहा कि इस सरकार में जनता अमन-चैन की जिंदगी जी रही है. इसी का कारण है कि युवाओं में क्रिकेट के प्रति काफी उत्साह बढ़ा है व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:30 PM

कोंच: मध्य विद्यालय अदई के खेल परिसर में यंत्र क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन गुरुवार को हुआ. इसका उद्घाटन विधायक डॉ अनिल कुमार ने फीता काट कर किया. उन्होंने कहा कि इस सरकार में जनता अमन-चैन की जिंदगी जी रही है.

इसी का कारण है कि युवाओं में क्रिकेट के प्रति काफी उत्साह बढ़ा है व खेल के प्रति माहौल बन रहा है. खेल आपसी सद्भावना का प्रतीक है. इसमें हर एक जाति वर्ग के बच्चे भाग लेते हैं. डॉ कुमार ने कहा कि ग्राम अदई में 3.5 लाख की लागत से छायादार चबूतरा का निर्माण कराया जायेगा.

उक्त क्रिकेट टूर्नामेंट में पहले दिन का मुकाबला परसावां क्रिकेट टीम व मुडेरा टीम के बीच हुआ. इस टूर्नामेंट में बाली, मुड़ेरा, अदई, बैकठपुर, परसावां, बरई, टनकुप्पा, कोंच, कांवर व विशुनपुर क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बैजनाथ शर्मा ने की. इस मौके पर प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष मो जमिलु रहमान, मंटू पासवान, रामनिवास, ओमप्रकाश, शंभु नारायण, मिंकु शर्मा, सुबोध कुमार, संजीत कुमार, गुड्डू शर्मा, राम अवधेश शर्मा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version