ठाकुरबाड़ी व प्राचीन मंदिरों की हुई जांच
ठाकुरबाड़ी व प्राचीन मंदिरों की हुई जांच डोभी. जमुई के लछुआई स्थित जैन मंदिर से भगवान महावीर की प्राचीन मूर्ति की चोरी होने के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के मंदिरों की सुरक्षा को लेकर एहतियात बरतें. इसी निर्देश के आलोक में डोभी थानाध्यक्ष विकास कुमार […]
ठाकुरबाड़ी व प्राचीन मंदिरों की हुई जांच डोभी. जमुई के लछुआई स्थित जैन मंदिर से भगवान महावीर की प्राचीन मूर्ति की चोरी होने के मद्देनजर जिला प्रशासन ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र के मंदिरों की सुरक्षा को लेकर एहतियात बरतें. इसी निर्देश के आलोक में डोभी थानाध्यक्ष विकास कुमार ने क्षेत्र के ठाकुरबाड़ियों सहित प्राचीन मंदिरों की जांच की और मंदिरों के पुजारियों अपना मोबाइल नंबर देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार घटना होने पर उन्हें तुरंत सूचित करें. उन्होंने थाने के सभी अधिकारियों को अलर्ट किया कि मंदिरों पर सख्त निगाह रखें.राजद कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी को दी बधाईडोभी. उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को विधानसभा में राजद विधायक का नेता चुने जाने पर डोभी के राजद कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी. कार्यकर्ताओं ने कहा कि युवा नेता तेजस्वी यादव पार्टी को बड़े मुकाम पर पहुंचायेंगे. पार्टी में युवाओं काे अधिकार मिलेगा. बधाई देनेवालों में युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार यादव, रामलखन यादव, श्रवण कुमार यादव, रामानुज कुमार, गुड्डू कुमार, शब्बीर आलम, अजय कुमार व संजय कुमार आदि शामिल थे.