पंचायत चुनाव के लिए बनाये गये प्रेक्षक

पंचायत चुनाव के लिए बनाये गये प्रेक्षकमतदाता सूची तैयार करने में देंगे ट्रेनिंग मुख्य संवाददाता, गयापंचायत निकाय व ग्राम कचहरी के चुनाव की तैयारी शुरू हाेने के साथ मतदाता सूची तैयार करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. इसके लिए राज्य निर्वाचन आयाेग के सचिव के पत्र के आलाेक में पंचायती राज विभाग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2015 10:17 PM

पंचायत चुनाव के लिए बनाये गये प्रेक्षकमतदाता सूची तैयार करने में देंगे ट्रेनिंग मुख्य संवाददाता, गयापंचायत निकाय व ग्राम कचहरी के चुनाव की तैयारी शुरू हाेने के साथ मतदाता सूची तैयार करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. इसके लिए राज्य निर्वाचन आयाेग के सचिव के पत्र के आलाेक में पंचायती राज विभाग की आेर से मतदाता सूची तैयारी खातिर ट्रेनिंग के लिए प्रखंडाें में वरीय पदाधिकारी काे प्रेक्षक बनाया गया है.पदाधिकारियों के नाम व मोबाइल नंबरप्रखंडों के नाम प्रतिनियुक्त पदाधिकारियाें का नाम माेबाइल नंबरबाेधगया शंभुनाथ झा, वरीय उपसमाहर्ता (एसडीसी) 7765071221बेलागंज रंजन कुमार चाैधरी, एसडीसी 9472733617टनकुप्पा कृष्ण कन्हैया सिंह, जिला प्राेग्राम पदाधिकारी 9431005026मानपुर इश्तियाक अजमल, एसडीसी 9430665786नगर पारूल प्रिया, एसडीसी 9835146531काेंच सुनील कुमार पांडेय, एसडीसी 9431661961वजीरगंज कृत्यानंद रंजन, सदर डीसीएलआर 8544412325इमामगंज ज्याेति कुमार, एसडीआे,शेरघाटी 9473191248डाेभी राकेश कुमार, एडीसी 8271001221शेरघाटी आलाेक कुमार, डीपीएम, जीविका 9771478790डुमरिया संजय कुमार, शेरघाटी डीसीएलआर 8544412327गुरुआ शशि शेखर चाैधरी, निदेशक, डीआरडीए 9431818408बाराचट्टी राजेश चाैधरी, जिला परिवहन पदाधिकारी 9431214323आमस जितेंद्र कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी 9430871988बांकेबाजार राजीव रंजन प्रभाकर, एसडीसी 9431834875फतेहपुर कृष्ण कुमार यादव, एसडीसी 9801034214अतरी राधाकांत, नीमचक बथानी एसडीआे 9473191249माेहड़ा सलीम अख्तर, नीमचक बथानी डीसीएलआर 8544412326खिजरसराय राधाकांत, नीमचक बथानी एसडीआे 9473191249नीमचक बथानी सलीम अख्तर, नीमचक बथानी डीसीएलआर 8544412326माेहनपुर अनिल कुमार, एसडीसी 9472588172टिकारी दिनेश कुमार, टिकारी एसडीआे 9474191247परैया एहसान अहमद, टिकारी डीसीएलआर 8544412328गुरारू एहसान अहमद, टिकारी डीसीएलआर 8544412328डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल, डीडीसी संजीव कुमार व उप निवार्चन पदाधिकारी, पंचायती राज विभाग, गया विनाेद कुमार सिंह ने जारी आदेश में निर्देश दिया है कि इस कार्य में काेई भी लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. समय पर ही संबंधित कार्य पूरा हाे जाना चाहिए. प्रखंड विकास पदाधिकारी व प्राधिकृत अधिकारी आपत्तियाें का निबटारा करेंगे.

Next Article

Exit mobile version