सफी गांव में फांसी लगा कर महिला ने दी जान
सफी गांव में फांसी लगा कर महिला ने दी जानमहिला के पिता ने उसके पति, सास व ससुर पर दर्ज कराया हत्या का मामला संवाददाता, बोधगयामगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सफी गांव में एक बच्चे की मां ने फांसी लगा कर अपनी जान दे दी. हालांकि, महिला के पिता आनंदी रविदास ने उसके पति अंकित […]
सफी गांव में फांसी लगा कर महिला ने दी जानमहिला के पिता ने उसके पति, सास व ससुर पर दर्ज कराया हत्या का मामला संवाददाता, बोधगयामगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सफी गांव में एक बच्चे की मां ने फांसी लगा कर अपनी जान दे दी. हालांकि, महिला के पिता आनंदी रविदास ने उसके पति अंकित रविदास, सास, ससुर व ससुर के भाई पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात महिला की मौत की सूचना पर पुलिस सफी गांव पहुंची व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. उन्होंने बताया कि महिला के ससुरालवालों का कहना है कि उसने खुद से फांसी लगा ली. लेकिन, परैया थाना क्षेत्र के कोइरीबिगहा के रहनेवाले महिला के पिता ने उसके ससुरालवालों पर हत्या का मामला दर्ज कराया है. महिला की शादी तीन वर्ष पहले हुई थी. उसका डेढ़ वर्ष का एक बच्चा भी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपितों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.