गया व पटना जंकशन उड़ाने की धमकी

गया : गया जिले के चंदौती थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव के रहनेवाले राकेश कुमार ने मंगलवार की देर शाम गया एसएसपी मनु महाराज व रेल इंटेलिजेंस ब्यूरो अलर्ट को मोबाइल से मैसेज भेज कर गया जंकशन व पटना जंकशन को केन बम लगा कर उड़ाने की धमकी दी. धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 7:07 AM

गया : गया जिले के चंदौती थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव के रहनेवाले राकेश कुमार ने मंगलवार की देर शाम गया एसएसपी मनु महाराज व रेल इंटेलिजेंस ब्यूरो अलर्ट को मोबाइल से मैसेज भेज कर गया जंकशन व पटना जंकशन को केन बम लगा कर उड़ाने की धमकी दी. धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

गया एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रामपुर थाने में एफआइआर दर्ज करायी और इसकी जांच की जिम्मेवारी टेक्निकल सेल के पुलिस पदाधिकारियों को सौंपी. टेक्निकल सेल के पदाधिकारियों ने इस मामले में दो युवकों व एक युवती को गिरफ्तार किया.

एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार युवकों में चंदौती थाने के गंगापुर का राकेश यादव व सोनाबिगहा का पिंटू कुमार है, जबकि गिरफ्तार युवती चंदौती थाना क्षेत्र के बड़हीबिगहा गांव की रहनेवाली है. राकेश, महेश सिंह यादव कॉलेज में शेष पेज 15 पर
गया व पटना जंकशन…
बीए पार्ट वन का छात्र है, जबकि पिंटू, रामलखन सिंह कॉलेज का छात्र है. वहीं, युवती 10वीं की छात्रा है. एसएसपी ने बताया कि गया व पटना जंकशनों को उड़ाने की धमकी देने के पीछे का कारण त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग है.
ट्यूशन जाने के दौरान छात्रा की मुलाकात पिंटू से हुई और एक-दूसरे को प्रेम करने लगे. दोनों ने शादी की योजना भी बनायी. इसी बीच, छह महीने पहले छात्रा की मुलाकात चाकंद रेलवे स्टेशन के पास राकेश से हुई. इधर, राकेश ने भी छात्रा के साथ शादी करने का मन बनाया. लेकिन, जब राकेश को पता चला कि छात्रा पिंटू से शादी करनी चाहती है, तो उसने पिंटू को अपने रास्ते से हटाने की योजना बनायी.
राकेश को यह पता था कि छात्रा के पास जो मोबाइल नंबर (7352685247) है, वह पिंटू का है. इसका सिम कार्ड पिंटू के नाम से ही खरीदा गया है. राकेश ने छात्रा को अपने झांसे में लेकर उसका मोबाइल फाेन ले लिया और उससे मंगलवार की देर शाम 6.25 बजे उनके (एसएसपी) के सरकारी मोबाइल नंबर 9431822973 पर गया जंकशन को केन बम से उड़ाने की धमकी दी.
इसके बाद राकेश ने उसी मोबाइल फोन 7352685247 से रेल इंटेलिजेंस ब्यूरो अलर्ट को पटना जंकशन उड़ाने की धमकी दे डाली. एसएसपी ने बताया कि इस मामले की छानबीन की गयी, तो सबसे पहले मोबाइल सिमधारक पिंटू को गिरफ्तार किया गया. पिंटू ने बताया कि यह मोबाइल नंबर उसकी प्रेमिका (छात्रा) के पास है. पुलिस ने छात्रा को गिरफ्तार किया.
छात्रा ने बताया कि उसका मोबाइल फाेन राकेश के पास है. इस पर राकेश को भी गिरफ्तार किया गया. कड़ाई से पूछताछ में राकेश ने पूरी घटना सुना दी.
एक से करती थी प्यार, दूसरे से टाइमपास
एसएसपी कार्यालय में पूछताछ के दौरान छात्रा ने बताया कि वह पिंटू से प्यार करती है और राकेश से सिर्फ टाइमपास के लिए संपर्क रखे हुए है. राकेश बार-बार उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखता था. राकेश को पता था कि पिंटू भी उससे प्यार करता है. पिंटू की गतिविधियों को राकेश पसंद नहीं करता था. इस कारण राकेश ने पिंटू को फंसाने के लिए पुलिस अफसरों को धमकी दे दी.
इधर, पिंटू ने बताया कि प्यार में सब जायज है. इस घटना के बाद भी वह छात्रा से प्यार करता रहेगा. अगर छात्रा चाहे, तो वह आज ही उससे शादी करने को तैयार है.
धमकी के बाद अलर्ट हुई रेल पुलिस
वरीय पुलिस अफसरों को गया व पटना जंकशनों को उड़ाने की धमकी मिलने की सूचना के बाद रेल थाने की पुलिस अलर्ट हो गयी. बुधवार को रेल थानाध्यक्ष राजकुमार के नेतृत्व में पूरे गया जंकशन की जांच-पड़ताल की गयी.

Next Article

Exit mobile version