नगर पंचायत की जमीन पर लगी दुकानों से वसूला जायेगा किराया

टिकारी : टिकारी नगर पंचायत की सशक्त स्थायी समिति की बैठक बुधवार को नगर पंचायत कार्यालय के अध्यक्ष कक्ष में समिति सह नगर पंचायत की अध्यक्ष सिंधु जैन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में राजस्व वृद्धि, सफाई, स्वच्छता, विद्युतीकरण, पेयजल व मच्छर नियंत्रण आदि विषयों पर विचार-विमर्श करते हुए सदस्यों ने कई प्रस्ताव पारित किये. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 7:10 AM

टिकारी : टिकारी नगर पंचायत की सशक्त स्थायी समिति की बैठक बुधवार को नगर पंचायत कार्यालय के अध्यक्ष कक्ष में समिति सह नगर पंचायत की अध्यक्ष सिंधु जैन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में राजस्व वृद्धि, सफाई, स्वच्छता, विद्युतीकरण, पेयजल व मच्छर नियंत्रण आदि विषयों पर विचार-विमर्श करते हुए सदस्यों ने कई प्रस्ताव पारित किये.

बैठक में कहा गया कि सफाईकर्मी शहर के वार्डों में घर-घर जाकर कूड़े का उठाव करें. नगर में कहीं भी कूड़ा-कचरा जमा नहीं हो इसका भी ख्याल रखा जाये. कूड़ा उठाव के लिए 23 झाडूकर्मी व 15 हाथ ठेला की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया. बैठक में राजस्व वृद्धि पर चर्चा करते हुए सदस्यों ने तय किया कि टिकारी शहर में जहां कहीं भी नगर पंचायत की जमीन पर कोई गुमटी या दुकान चल रही है, उनसे किराया निर्धारित कर राजस्व वसूला जाये.

विशेषतौर पर बुढ़वा महादेव स्थान से लेकर दुर्गा स्थान तक खाली स्थानों पर रखी गयीं गुमटियों से भी किराया वसूला जाये. इसके लिए एक-दो दिनों में घोषणा कर इस बाबत सूचना देने का निर्णय लिया गया, ताकि दुकानदार टैक्स अनुज्ञा पत्र लेकर राजस्व जमा कर सकें. बैठक में तय हुआ कि टिकारी नगर में असेसमेंट सर्वे का कार्य या तो किसी एनजीओं से या फिर स्थानीय कॉलेज के स्टूडेंट्स से कराया जायेगा.

मच्छर नियंत्रण के लिए नगर में फॉगिंग की भी योजना बनायी गयी. पुराने रूटीन को फॉलो करते हुए पहले सप्ताह में हर दिन, अगले सप्ताह दो दिन व इसके बाद के सप्ताहों में एक-एक दिन दवा का छिड़काव किया जायेगा. एक अन्य प्रस्ताव में नगर विकास विभाग व बिहार अपर निदेशक के आदेश के आलोक में नगर पंचायत में कार्यरत कार्यपालक सहायक मोहम्मद अली असगर का वेतन 8000 रुपये से बढ़ा कर 11345 रुपये करने का निर्णय लिया गया.

बैठक में नगर पंचायत के नवनिर्मित भवन में विद्युतीकरण के लिए चार लाख रुपये व पेयजल के लिए तीन लाख 35 हजार रुपये स्वीकृत करने की अनुशंसा की गयी.
साथ ही, पूरे नगर में पेयजल आपूर्ति के विस्तारीकरण के लिए क्षतिग्रस्त पाइपलाइन की मरम्मत पर भी सहमति बनी. बैठक में उपाध्यक्ष नीरू देवी, सदस्य राको खातून, मुरली मनोहर प्रसाद, बलराम प्रसाद, कार्यपालक अधिकारी कुंदन प्रसाद, सिटी मैनेजर असगर अली, जूनियर इंजीनियर अंजनी शर्मा, उत्तम कुमार व कमलेश कुमार शुक्ला भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version