आरएसएस की मजबूती पर मंथन

आरएसएस की मजबूती पर मंथनगया में चल रही आरएसएस की प्रांतीय बैठक दो दिवसीय बैठक में पहुंचे भाजपा के वरीय नेतासंवाददाता, गया टेकुना फाॅर्म इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक शिक्षण संस्थान में गुरुवार को आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की प्रांतीय बैठक में प्रदेश भाजपा के शीर्ष नेता भी शामिल हुए. बैठक में भाजपा के प्रदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 9:51 PM

आरएसएस की मजबूती पर मंथनगया में चल रही आरएसएस की प्रांतीय बैठक दो दिवसीय बैठक में पहुंचे भाजपा के वरीय नेतासंवाददाता, गया टेकुना फाॅर्म इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक शिक्षण संस्थान में गुरुवार को आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की प्रांतीय बैठक में प्रदेश भाजपा के शीर्ष नेता भी शामिल हुए. बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय, विधानसभा में नेता विपक्ष डाॅ प्रेम कुमार, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, नंदकिशोर यादव, भाजपा के संगठन मंत्री नागेंद्र कुमार व सह-संगठन मंत्री शिवनारायण प्रसाद ने भाग लिया. बैठक में आरएसएस के सरकार्यवाह भाग्या जी, क्षेत्र प्रचारक रामदत्त चक्रधर, प्रांत प्रचारक रामनवमी प्रसाद, सह प्रांत प्रचारक राणाप्रताप व प्रांत कार्यवाह वीणेश कुमार भी मौजूद थे. सूत्रों के के अनुसार, बैठक में आरएसएस से जुड़ी तमाम इकाइयों की गतिविधियों की जानकारी ली गयी. हालांकि, बैठक में हुई चर्चा को सार्वजनिक नहीं किया गया है. आरएसएस के पदाधिकारियों ने बस इतना कहा कि यह एक सामान्य वार्षिक बैठक है, जो इस बार गया में हुई है. इसमें सिर्फ संघ के कामकाज और उसे मजबूत बनाने को लेकर ही चर्चा होती है. दो दिनों की बैठक में शुक्रवार को संघ के पदाधिकारी व इसकी तमाम इकाइयों के कार्यकर्ता विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे.

Next Article

Exit mobile version