ऑटो पलटने से चार लोग घायल
आॅटो पलटने से चार लोग घायल प्रतिनिधि, मानपुरगया-खिजरसराय मुख्य मार्ग पर बुनियादगंज थाने के खेदरापुरा गांव के पास तेज गति से आ रहा एक ऑटो अनियंत्रित हो कर पलट गया. ऑटो पर सवार चार लोग घायल हो गये. गंभीर रुप से घायल एक व्यक्ति को मगध मेडिकल अस्पताल में भरती कराया गया है. थानाध्यक्ष चंद्रशेखर […]
आॅटो पलटने से चार लोग घायल प्रतिनिधि, मानपुरगया-खिजरसराय मुख्य मार्ग पर बुनियादगंज थाने के खेदरापुरा गांव के पास तेज गति से आ रहा एक ऑटो अनियंत्रित हो कर पलट गया. ऑटो पर सवार चार लोग घायल हो गये. गंभीर रुप से घायल एक व्यक्ति को मगध मेडिकल अस्पताल में भरती कराया गया है. थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि घायल गंभीर रूप से घायल औरंगाबाद जिले के रफीगंज का रहने वाला पवन कुमार है. वहीं, मामूली रूप से अन्य घायलों को निजी अस्पताल में इलाज कराया गया.