सीएम को बतायीं देवनंदन बाबू के अंतिम क्षणों की बातें
सीएम को बतायीं देवनंदन बाबू के अंतिम क्षणों की बातें संवाददाता, गया अपने पुराने सहयोगी स्वर्गीय देवनंदन प्रसाद के परिवारवालों से मिलने गया पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिला महासचिव अनिल कुमार पटेल ने मुख्यमंत्री को देवनंदन बाबू के अंतिम क्षण की कुछ बातें बतायीं. पटेल ने मुख्यमंत्री को बताया कि देवनंदन बाबू जीवन के […]
सीएम को बतायीं देवनंदन बाबू के अंतिम क्षणों की बातें संवाददाता, गया अपने पुराने सहयोगी स्वर्गीय देवनंदन प्रसाद के परिवारवालों से मिलने गया पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिला महासचिव अनिल कुमार पटेल ने मुख्यमंत्री को देवनंदन बाबू के अंतिम क्षण की कुछ बातें बतायीं. पटेल ने मुख्यमंत्री को बताया कि देवनंदन बाबू जीवन के आखिरी समय में सेंसलेस होने के बाद भी आपके नाम लेने के बाद आंखें खोल देते थे. इस पर नीतीश कुमार ने कहा कि उनसे बहुत पुराना लगाव रहा है. जब भी गया आया हूं, यहां आना नहीं भुला हूं. देवनंदन बाबू समता पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे हैं. जदयू बनने के बाद उनका सहयोग व मार्गदर्शन पार्टी को हर वक्त मिलता रहा है. कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे देवनंदन प्रसाद : देवनंदन प्रसाद समता पार्टी व जदयू जिलाध्यक्ष, बिहार राज्य मेला प्राधिकार के उपाध्यक्ष, नीतीश कुमार के रेलमंत्री रहते रेलवे बोर्ड के भी सदस्य रहे. साथ ही, वह गया शहर के अलावा सूबे के कई जिलों में सिविल मामलों के जाने-माने वकील के रूप में भी चर्चित थे.