मालगाड़ी से कोयला चोरी करते युवक गिरफ्तार
मालगाड़ी से कोयला चोरी करते युवक गिरफ्तारगया. एक नंबर रेलवे गुमटी के पास टीआरडी कार्यालय के पास गुरुवार की सुबह चलती मालगाड़ी से कोयला चोरी करते आरपीएफ की टीम ने एक युवक को 50 किलो कोयला के साथ गिरफ्तार किया. आरपीएफ इंस्पेक्टर आरआर सहाय ने बताया कि चलती मालगाड़ी से कोयला उतारते एक युवक को […]
मालगाड़ी से कोयला चोरी करते युवक गिरफ्तारगया. एक नंबर रेलवे गुमटी के पास टीआरडी कार्यालय के पास गुरुवार की सुबह चलती मालगाड़ी से कोयला चोरी करते आरपीएफ की टीम ने एक युवक को 50 किलो कोयला के साथ गिरफ्तार किया. आरपीएफ इंस्पेक्टर आरआर सहाय ने बताया कि चलती मालगाड़ी से कोयला उतारते एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. युवक बड़की डेल्हा के रामेश्वर राम का बेटा चपंडु है. युवक के विरुद्ध रेलवे एक्ट के तहत रेल संपति की चोरी मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.