21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

45 महिला कैदी केंद्रीय कारा में काट रहीं सजा

45 महिला कैदी केंद्रीय कारा में काट रहीं सजा दो विदेशी महिलाएं भी हैं विचाराधीन कैदीबुद्ध ग्राम जन जागृति संस्था ने लोक सूचना अधिनियम के तहत मांगी थी सूची प्रतिनिधि, वजीरगंजस्वयंसेवी संस्था बुद्ध ग्राम जन जागृति संस्थान के सचिव संजय कुमार अधिवक्ता ने लोक सूचना अधिनियम 2005 के तहत विचाराधीन महिला कैदियों की सूची मांगी […]

45 महिला कैदी केंद्रीय कारा में काट रहीं सजा दो विदेशी महिलाएं भी हैं विचाराधीन कैदीबुद्ध ग्राम जन जागृति संस्था ने लोक सूचना अधिनियम के तहत मांगी थी सूची प्रतिनिधि, वजीरगंजस्वयंसेवी संस्था बुद्ध ग्राम जन जागृति संस्थान के सचिव संजय कुमार अधिवक्ता ने लोक सूचना अधिनियम 2005 के तहत विचाराधीन महिला कैदियों की सूची मांगी थी. इसमें केंद्रीय कारा द्वारा प्राप्त सूचना के मुताबिक वर्तमान में 45 महिला कैदी जेल में बंद है. इसमें 27 महिला कैदी आजीवन सजा काट रही हैं. चार महिला कैदी कोर्ट द्वारा विभिन्न अपराध को लेकर तीन माह व सात साल की सजा काट रही हैं. 12 महिला कैदी विभिन्न अपराधों में जेल में बंद हैं. अधिवक्ता ने बताया कि विचाराधीन कैदियों में दो विदेशी महिला इंगलैंड की पेटुना ग्रीफीक्स व स्वीटजरलैंड की भाया टिवस्ता भी गया कारा में बंद है. विचाराधीन महिला कैदियों को संस्था द्वारा कानूनी सहायता मुहैया करवायी जायेगी. प्रत्येक रविवार को संस्थान के कार्यालय में नि:शुल्क कानूनी सलाह भी दी जायेगी. इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष डाॅ ममता रानी, कोषाध्यक्ष विमला देवी व कार्यालय प्रभारी बबीता कुमारी प्रधान मौजूद थीं. गांववालों ने की शराब बिक्री रोक लगाने की मांग वजीरगंज. पतेड़मंगरावां पंचायत के वाजीतपुर गांव में अवैध रूप से शराब की बिक्री किये जाने से गांव के लोग परेशान हैं. शाम होते ही गांव के कई घरों में शराब बेचने का दौर शुरू हो जाता है. पतेड़ व वाजीतपुर गांव के प्रबुद्ध नागरिकों ने शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग पुलिस प्रशासन से की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें