रसोई गैस नहीं मिलने से उपभोक्ताओं में आक्रोश
रसोई गैस नहीं मिलने से उपभोक्ताओं में आक्रोश परैया. परैया बाजार में स्थित श्याम इंडेन गैस एजेंसी द्वारा विगत एक माह से रसोई गैस नहीं दिये जाने से उपभोक्ताओं में आक्रोश है. इस संबंध में एजेंसी के एक कर्मचारी अभय कुमार ने बताया कि परैया-गया मुख्य मार्ग खराब रहने के कारण ट्रक यहां तक नहीं […]
रसोई गैस नहीं मिलने से उपभोक्ताओं में आक्रोश परैया. परैया बाजार में स्थित श्याम इंडेन गैस एजेंसी द्वारा विगत एक माह से रसोई गैस नहीं दिये जाने से उपभोक्ताओं में आक्रोश है. इस संबंध में एजेंसी के एक कर्मचारी अभय कुमार ने बताया कि परैया-गया मुख्य मार्ग खराब रहने के कारण ट्रक यहां तक नहीं आ रहा है. इसी वजह से गैस सिलिंडर का वितरण नहीं किया जा रहा है.