गया कॉलेज में महिला छात्रावास आवंटन में मनमानी
गया कॉलेज में महिला छात्रावास आवंटन में मनमानी छात्र समागम ने लगाया आरोप, कुलपति से जांच कराने की मांगसंवाददाता, गयागया कॉलेज में महिला छात्रावास में कमरों के आवंटन में काॅलेज प्रशासन द्वारा मनमानी किये जाने का आरोप छात्र समागम ने लगाया है. छात्र समागम के अध्यक्ष राकेश कुमार ने बयान जारी कर कहा है कि […]
गया कॉलेज में महिला छात्रावास आवंटन में मनमानी छात्र समागम ने लगाया आरोप, कुलपति से जांच कराने की मांगसंवाददाता, गयागया कॉलेज में महिला छात्रावास में कमरों के आवंटन में काॅलेज प्रशासन द्वारा मनमानी किये जाने का आरोप छात्र समागम ने लगाया है. छात्र समागम के अध्यक्ष राकेश कुमार ने बयान जारी कर कहा है कि पूर्व के वर्षों में गया कॉलेज में छात्रावास में कमरों के आवंटन में नक्सलग्रस्त इलाके की रहनेवाली छात्राओं को प्राथमिकता दी जाती थी, लेकिन इस वर्ष कॉलेज प्रशासन ने छात्रावास के कमरों का आवंटन नियम के विरुद्ध किया है. इस बाबत कॉलेज प्रशासन जानकारी मांगने पर छात्रावास में कमरे खाली नहीं होने की बात कही जाती है. श्री कुमार ने छात्रावास में कमरा आवंटन में हुई गड़बड़ी की जांच मगध विश्वविद्यालय के कुलपति व छात्र कल्याण के अध्यक्ष से कराने की मांग की है, ताकि जरूरतमंद छात्राओं को छात्रावास में जगह मिल सके.