.. फिर कुमार रवि डीएम बन आ रहे गयाजी
.. फिर कुमार रवि डीएम बन आ रहे गयाजीआर मल्लार विजी के बाद गया की दूसरी महिला एसएसपी हाेंगी गरिमा मलिकनये डीएम के सामने बौद्ध महोत्सव के सफल आयोजन की होगी चुनौती मुख्य संवाददाता, गया प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी के विधानसभा चुनाव से पहले गया आने व जीतनराम मांझी की सीएम की कुरसी जाने के बाद […]
.. फिर कुमार रवि डीएम बन आ रहे गयाजीआर मल्लार विजी के बाद गया की दूसरी महिला एसएसपी हाेंगी गरिमा मलिकनये डीएम के सामने बौद्ध महोत्सव के सफल आयोजन की होगी चुनौती मुख्य संवाददाता, गया प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी के विधानसभा चुनाव से पहले गया आने व जीतनराम मांझी की सीएम की कुरसी जाने के बाद फिर से सत्ता पर काबिज हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गया के डीएम संजय कुमार अग्रवाल व एसएसपी मनु महाराज का तबादला पटना के डीएम व एसएसपी के रूप में किया था. गया के डीएम के रूप में दरभंगा डीएम कुमार रवि काे भेजा गया था. लेकिन, गुरुवार काे गया के डीएम संजय कुमार अग्रवाल व एसएसपी मनु महाराज का दूसरी बार पटना तबादला कर दिया गया है. श्री अग्रवाल की जगह फिर दरभंगा से कुमार रवि व एसएसपी के रूप में गरिमा मलिक काे गया भेजा गया है. गरिमा मलिक गया की दूसरी महिला एसएसपी हाेंगी. इससे पहले यहां आर मल्लार विजी एसएसपी रह चुकी हैं. उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू हाेने के बाद निर्वाचन आयाेग ने पुन: संजय कुमार अग्रवाल काे गया का डीएम व मनु महाराज काे एसएसपी के रूप में स्थानांतिरत करने का आदेश दिया. कुछ ही दिन रहने के बाद कुमार रवि फिर अपनी पुरानी जगह (दरभंगा)लाैट गये. इधर, डीएम संजय कुमार अग्रवाल के पुन: गया लाैटने पर यहां के लोगों को खुशी हुई. श्री अग्रवाल उस समय गया लाैटे थे, जब पितृपक्ष मेला शुरू हाेनेवाला था. हज यात्रा चल रही थी आैर विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका था. डीएम संजय कुमार अग्रवाल पहले भी पितृपक्ष मेला व हज यात्रा की प्रशासनिक जिम्मेदारी बखूबी निभा चुके थे, इसलिए उनके गया लाैटने पर लाेगाें को खुशी हुई कि इन महत्वपूर्ण अवसरों पर अब काेई कठिनाई नहीं हाेगी. यूं, गयावासियाें के बीच डीएम संजय कुमार अग्रवाल की छवि अच्छी है आैर कामकाज के दृष्टिकाेण से भी उनके नेतृत्व में कई बेहतर काम भी हुए हैं. गौरतलब है कि आगामी 17-19 जनवरी तक बाेधगया के कालचक्र मैदान में बुद्ध महाेत्सव आयाेजित हाेना है. सात दिसंबर काे इसके आयाेजन की तैयारी काे लेकर डीएम बैठक भी करनेवाले थे, पर, अब उनके तबादले के बाद इस अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयाेजन की सफलता को लेकर लाेगाें में टकटकी लग चुकी है. श्री अग्रवाल पिछले दाे वर्षाें तक बुद्ध महाेत्सव व अंतरराष्ट्रीय बाैद्ध समागम का सफलतापूर्वक अायाेजन कराते रहे हैं. ऐन माैके पर डीएम के तबादले से बाेधगया के लाेग संशय में आ गये हैं कि कुमार रवि के नेतृत्व में बुद्ध महाेत्सव के आयाेजन का क्या रंग हाेगा?