मंत्री नरेंद्र सिंह की मानसिक स्थिति ठीक नहीं : भाजपा

गया : राज्य सरकार के मंत्री नरेंद्र सिंह की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. शायद इसी कारण वह बिना सोचे-समझे बयानबाजी कर रहे हैं. यह कहना है भाजपा जिलाध्यक्ष जैनेंद्र कुमार का. उन्होंने एक बयान जारी कर कहा कि नरेंद्र सिंह ने भाजपा व नरेंद्र मोदी के खिलाफ बेतुकी बयानबाजी कर अपना स्तर गिरा लिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2013 4:02 AM

गया : राज्य सरकार के मंत्री नरेंद्र सिंह की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. शायद इसी कारण वह बिना सोचे-समझे बयानबाजी कर रहे हैं. यह कहना है भाजपा जिलाध्यक्ष जैनेंद्र कुमार का.

उन्होंने एक बयान जारी कर कहा कि नरेंद्र सिंह ने भाजपा व नरेंद्र मोदी के खिलाफ बेतुकी बयानबाजी कर अपना स्तर गिरा लिया है. भाजपा व नरेंद्र मोदी को किसी के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं. देश की जनता केंद्र में भाजपा की सरकार चाहती है और नरेंद्र मोदी को अगले प्रधानमंत्री के रूप में देख रही है. ऐसे में जदयू नेता बयानबाजी कर अपना मजाक बना रहे हैं.

उन्होंने मुहर्रम के जुलूस के दौरान टिकारी में असामाजिक तत्वों द्वारा विहिप कार्यालय पर पथराव व पुलिस द्वारा विहिप कार्यकर्ताओं की पिटाई करने की भी निंदा की है. उन्होंने कहा पुलिस पर कानून व शांति व्यवस्था बनाये रखने की जिम्मेवारी है. लेकिन, टिकारी में वह दोनों कामों में विफल रही. असामाजिक तत्वों को खुला छोड़ व निदरेष लोगों पर लाठियां बरसा कर पुलिस ने एक पक्षीय कार्रवाई की है.

Next Article

Exit mobile version