19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहायक कमांडेंट को जेल

गया : भाकपा-माओवादी से साठ-गांठ रखने, सीआरपीएफ की गतिविधियों से संबंधित सूचना को लीक करने सहित अन्य मामलों के आरोपित सीआरपीएफ के 159वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट संजय कुमार यादव को जेल जाना ही पड़ा. 14 नवंबर की शाम से सहायक कमांडेट की गिरफ्तारी को लेकर हाइ वोल्टेज ड्रामा चल रहा था. करीब 100 घंटे […]

गया : भाकपा-माओवादी से साठ-गांठ रखने, सीआरपीएफ की गतिविधियों से संबंधित सूचना को लीक करने सहित अन्य मामलों के आरोपित सीआरपीएफ के 159वीं बटालियन के सहायक कमांडेंट संजय कुमार यादव को जेल जाना ही पड़ा. 14 नवंबर की शाम से सहायक कमांडेट की गिरफ्तारी को लेकर हाइ वोल्टेज ड्रामा चल रहा था. करीब 100 घंटे के बाद सहायक कमांडेंट की गिरफ्तारी का नाटक समाप्त हुआ.

गया के एसएसपी निशांत कुमार तिवारी ने बताया कि सोमवार की शाम सीआरपीएफ के डीआइजी चिरंजीवी प्रसाद ने आरोपित सहायक कमांडेंट को गया पुलिस को सौंपा. इससे कई बिंदुओं पर पूछताछ की गयी और कुछ घंटे बाद रात में ही शेरघाटी में मजिस्ट्रेट के सामने पेश कर शेरघाटी जेल भेज दिया गया.

14 नवंबर को एसटीएफ के दारोगा राजीव कुमार ने इमामगंज थाने में सहायक कमांडेंट संजय कुमार यादव (भोजपुर जिले के नवादा थाने के संकट मोचन नगर के रहनेवाले) और इमामगंज के रहनेवाले प्रदीप यादव के विरुद्ध देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया था. गिरफ्त में आये प्रदीप यादव को पुलिस शनिवार को ही जेल भेज चुकी है. लेकिन, सहायक कमांडेंट की गिरफ्तारी को लेकर ऊहापोह की स्थिति बनी थी.

तब, इस मामले के इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर नील कमल ने शेरघाटी न्यायालय में सहायक कमांडेंट की गिरफ्तारी को लेकर वारंट इश्यू करने के लिए न्यायालय में आवेदन दिया था.

इस मामले में प्रभारी एसडीजेएम राजेश प्रसाद की अदालत से शनिवार को संजय के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी किया गया था. इस वारंट को इमामगंज पुलिस द्वारा सीआरपीएफ के 159वीं बटालियन के मुख्यालय में तामिला करा दिया गया. कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट इश्यू होने के बाद सीआरपीएफ के वरीय अधिकारी ने कार्रवाई शुरू की और सहायक कमांडेंट को गया पुलिस को सौंप दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें