रवि की मौत की जांच के लिए दबाव बनाये सरकार : भाजपा
रवि की माैत की जांच के लिए दबाव बनाये सरकार : भाजपागया. भारतीय जनता पार्टी महानगर इकाई के नेताआें ने बिहार सरकार से गया शहर के शहीद राेड निवासी केरला विश्वविद्यालय के छात्र रवि कुमार की संदेहास्पद माैत की जांच के लिए केरल सरकार पर दबाव बनाने की मांग की है. भाजपा महानगर अध्यक्ष कंचन […]
रवि की माैत की जांच के लिए दबाव बनाये सरकार : भाजपागया. भारतीय जनता पार्टी महानगर इकाई के नेताआें ने बिहार सरकार से गया शहर के शहीद राेड निवासी केरला विश्वविद्यालय के छात्र रवि कुमार की संदेहास्पद माैत की जांच के लिए केरल सरकार पर दबाव बनाने की मांग की है. भाजपा महानगर अध्यक्ष कंचन कुमार सिन्हा, महामंत्री अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद, संताेष ठाकुर, सरजू रंजन, दीपक पांडेय व अशाेक सहनी सहित अन्य नेताआें ने छात्र रवि की माैत पर दुख जताते हुए बिहार सरकार से मांग की है कि रवि की मौत की जांच करायी जाये, ताकि सच्चाई सामने आ सके. साथ ही, राज्य सरकार केरल में पढ़ रहे बिहारी छात्राें की सुरक्षा देने के लिए भी केरल सरकार पर दबाव बनाये, जिससे ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हाे सके.