पर्यावरण व ईंधन बचाने की अपील

पर्यावरण व ईंधन बचाने की अपीलफोटो-जयहिंद पब्लिक स्कूल की शास्त्रीनगर शाखा से निकाली गयी जागरूकता रैलीसंवाददाता, गयाशहर के सिकड़िया मोड़ स्थित जयहिंद पब्लिक स्कूल की शास्त्रीनगर शाखा की ओर से पर्यावरण संरक्षण व ईंधन बचत पर शनिवार को जागरूकता रैली निकाली गयी. स्कूल के निदेशक इंजीनियर केडी प्रसाद व प्राचार्या विभा प्रसाद ने जागरूकता रैली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 9:25 PM

पर्यावरण व ईंधन बचाने की अपीलफोटो-जयहिंद पब्लिक स्कूल की शास्त्रीनगर शाखा से निकाली गयी जागरूकता रैलीसंवाददाता, गयाशहर के सिकड़िया मोड़ स्थित जयहिंद पब्लिक स्कूल की शास्त्रीनगर शाखा की ओर से पर्यावरण संरक्षण व ईंधन बचत पर शनिवार को जागरूकता रैली निकाली गयी. स्कूल के निदेशक इंजीनियर केडी प्रसाद व प्राचार्या विभा प्रसाद ने जागरूकता रैली में शामिल नौवीं व 10वीं के छात्र-छात्राओं के दल को झंडी दिखा कर रवाना किया. रैली विद्यालय परिसर से शुरू होकर सिकड़िया मोड़, चंदौती मोड़, मेडिकल कॉलेज, डीवीसी कॉलोनी व हनुमाननगर होते हुए वापस स्कूल परिसर लौटी. रैली में विद्यार्थियों ने ‘पर्यावरण बचाओ, देश बचाओ’ ‘नेता, जनता या हो अधिकारी, ईंधन बचत सबकी जिम्मेवारी’ व ‘सब लोगों का जब होगा सहयोग, तभी रूकेगा ईंधन का दुरुपयोग’ आदि नारे लगाये और लोगों में परचे भी बांटे. रैली की देखरेख एकेडमिक इंचार्ज कमलेश राय, शिक्षक अनुज कुमार, आरएस चौहान, राजीव रंजन, शिक्षिका रेखा कुमारी व स्नेहा कुमारी ने की.

Next Article

Exit mobile version