केवीपी बनाने के लिए खुले अलग काउंटर
केवीपी बनाने के लिए खुले अलग काउंटर प्रधान डाकघर में किसान विकास पत्र बनाने के लिए दिख रही भीड़संवाददाता, गयाशहर के जीबी रोड स्थित प्रधान डाकघर में शनिवार को किसान विकास पत्र (केवीपी) बनाने के लिए अलग से दो काउंटर खोले गये हैं. प्रभारी सीनियर पोस्टमास्टर लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि प्रधान डाकघर में किसान […]
केवीपी बनाने के लिए खुले अलग काउंटर प्रधान डाकघर में किसान विकास पत्र बनाने के लिए दिख रही भीड़संवाददाता, गयाशहर के जीबी रोड स्थित प्रधान डाकघर में शनिवार को किसान विकास पत्र (केवीपी) बनाने के लिए अलग से दो काउंटर खोले गये हैं. प्रभारी सीनियर पोस्टमास्टर लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि प्रधान डाकघर में किसान विकास पत्र बनाने के लिए ग्राहकों की काफी भीड़ देखी जा रही है. भीड़ को देखते हुए अलग से दो काउंटर खोले गये हैं. गौरतलब है कि प्रधान डाकघर में केवीपी बनाने के लिए पहले एक काउंटर ही खोला गया था, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही थी. इस समस्या को देखते हुए प्रभारी सीनियर पोस्टमास्टर ने कर्मचारियों के साथ बैठक की, जिसमें निर्णय लिया गया कि केवीपी के लिए अलग से दो काउंटर खोले जाएं.