मुख्यमंत्री के अभिनंदन समारोह पर होगी चर्चा
मुख्यमंत्री के अभिनंदन समारोह पर होगी चर्चा टोलासेवकों व तालीमी मरकजों की बैठक भुसुंडा मेले में आजसीएम से शिक्षक पद पर समायोजन की करेंगे मांगसंवाददाता, गयातालीमी मरकज व महादलित टोला स्वयंसेवक संघ की तरफ से समारोह आयोजित कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भव्य अभिनंदन किया जायेगा और उन्हें विधानसभा चुनाव में मिली अप्रत्याशित जीत पर […]
मुख्यमंत्री के अभिनंदन समारोह पर होगी चर्चा टोलासेवकों व तालीमी मरकजों की बैठक भुसुंडा मेले में आजसीएम से शिक्षक पद पर समायोजन की करेंगे मांगसंवाददाता, गयातालीमी मरकज व महादलित टोला स्वयंसेवक संघ की तरफ से समारोह आयोजित कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का भव्य अभिनंदन किया जायेगा और उन्हें विधानसभा चुनाव में मिली अप्रत्याशित जीत पर बधाई भी दी जायेगी. अभिनंदन समारोह की तैयारी पर विचार-विमर्श के लिए रविवार को भुसंडा मेले में संघ की बैठक बुलायी गयी है. संघ के प्रदेश संगठन सचिव बलराम कुमार चौधरी ने बताया कि समारोह में मुख्यमंत्री से टोलासेवक व तालीमी मरकजों को शिक्षक पद पर समायोजन के लिए अनुरोध किया जायेगा. उन्होंने बताया कि समारोह की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक सुबह दस बजे से होगी, जिसमें जिले भर से टोलासेवक व तालीमी मरकज भाग लेंगे. श्री चौधरी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में टोलासेवकों व तालीमी मरकजों ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के झांसे में न आकर सूझ-बूझ का परिचय देते हुए महागंठबंधन के पक्ष में मतदान किया. यह चटानी एकता व सूझबूझ का ही परिणाम है कि महागंठबंधन को चुनाव में ऐतिहासिक जीत मिली. अब इसका इनाम टोलासेवकों व तालीमी मरकजों को मिलना ही चाहिए.