टिकारी विधायक को जान मारने की धमकी फोटो- 3 गया 1: विधायक को मिला लेटर.विधानसभा चुनाव के पहले अपराधियों ने विधायक के घर पर पार्सल बम से कराया था धमाकाबम विस्फोट में विधायक के करीबी की हो गयी थी मौत, एक अन्य सहयोगी हुआ था जख्मी वरीय संवाददाता, गया टिकारी विधायक अभय कुमार सिन्हा (कुशवाहा) ने अपनी जान पर खतरे की आशंका जतायी है. उन्हें फिर से जान से मार डालने की धमकी वाला पत्र मिला है. उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस के वरीय अधिकारियों से भी की है. लेकिन, कोई ठोस कार्रवाई करने के बजाय उल्टे उनके आवास की सुरक्षा में लगाये गये चार जवानों में से दो को हटा दिया गया है. उन्होंने कहा है कि लगातार मिल रही धमकी व सुरक्षा में कटौती से वह चिंतित हैं. वह शनिवार को सर्किट हाउस में आयोजित मीडियाकर्मियों से बातें कर रहे थे.विधायक ने बताया कि विधानसभा चुनाव के पहले अपराधियों ने उनके घर पर पार्सल बम से अटैक किया था. तब हुए विस्फोट में उनके साले की मौत हो गयी थी, जबकि उनका सहयोगी गंभीर रूप से घायल हो गया था. अब उनके घर पर एक पत्र भेज कर अपराधियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. विधायक ने बताया कि एक बार दुर्घटना हो सकती है, लेकिन लगातार हो रही दुर्घटनाओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. क्या लिखा है पत्र मेंमीडियाकर्मियों को टिकारी विधायक ने धमकी भरा वह पत्र भी दिखाया, जिसे कथित तौर पर अपराधियों ने उन्हें भेजा है. पत्र में लिखा है, ‘अपने घर में कैमरा (सीसीटीवी) लगाने से तुम क्या सोच रहे हो कि अब कुछ नहीं होगा. अभी तो तुमने एक को खोया है. कुछ ज्यादा तेज बन रहे हो. तुम क्या सोचे कि एमएलए बन जाने के बाद बच जाओगे. तुम कब तक घर में रहोगे. कभी तो बाहर जाओगे. तुम्हारे गार्ड हमारा कुछ नहीं कर पायेंगे. ठीक है मान लिया जाये कि तुम अपनी फैमिली को बचा लोगे, पर संतोष की फैमिली को कैसे बचाओगे. जैसे आज हम रो रहे हैं, तुम्हें भी रुलायेंगे. सुन रे अभय बेटा, देख ले ये लेटर तुम्हारे घर में रख दिये हैं. तुम, तुम्हारे गार्ड या सीसीटीवी कैमरे ने क्या कर लिया. तुम देखते जाओ आगे क्या-क्या होता है. तुम भी मरोगे. उस दिन मुझे खुशी होगी.’
BREAKING NEWS
टिकारी विधायक को जान मारने की धमकी
टिकारी विधायक को जान मारने की धमकी फोटो- 3 गया 1: विधायक को मिला लेटर.विधानसभा चुनाव के पहले अपराधियों ने विधायक के घर पर पार्सल बम से कराया था धमाकाबम विस्फोट में विधायक के करीबी की हो गयी थी मौत, एक अन्य सहयोगी हुआ था जख्मी वरीय संवाददाता, गया टिकारी विधायक अभय कुमार सिन्हा (कुशवाहा) […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement