नोट-यह खबर डोभी से भी आयी है उसे हटा देंगे
नोट-यह खबर डोभी से भी आयी है उसे हटा देंगेबैटरी खरीदनेवाला व्यवसायी को भेजा गया जेलगिरफ्तार बैटरी चारों के निशानदेह पर पुलिस ने की कार्रवाई प्रतिनिधि, शेरघाटीबैटरी चोरों के निशानदेही पर पुलिस ने शनिवार को नवादा जिला मुख्यालय से चोरी के सामान खरीदनेवाला व्यवसायी को गिरफ्तार कर लिया है. व्यवसायी के यहां से चोरी की […]
नोट-यह खबर डोभी से भी आयी है उसे हटा देंगेबैटरी खरीदनेवाला व्यवसायी को भेजा गया जेलगिरफ्तार बैटरी चारों के निशानदेह पर पुलिस ने की कार्रवाई प्रतिनिधि, शेरघाटीबैटरी चोरों के निशानदेही पर पुलिस ने शनिवार को नवादा जिला मुख्यालय से चोरी के सामान खरीदनेवाला व्यवसायी को गिरफ्तार कर लिया है. व्यवसायी के यहां से चोरी की बैटरी को भी बरामद कर लियाहै.डीएसपी उपेंद्र प्रसाद ने बताया कि पुलिस की पकड़ में आये शातिर अपराधियों के निशानदेही पर नवादा जिला मुख्यालय में छापेमारी करके चोरी की बैटरी खरीदनेवाला व्यवसायी अजय साव को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, इसके घर व व्यावसायिक प्रतिष्ठान से खरीदे गये सभी बैटरी को बरामद कर लिया है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा भी अन्य ठिकानों पर छापेमारी जारी है. डीएसपी ने कहा कि पांचों शातिर अपराधियों के खिलाफ आमस, डोभी, मदनपुर, शेरघाटी, रोशनगंज आदि थानों में मुकदमा दर्ज है. अपराधी रात के संनाटे में मोबाइल टावर से बैटरी चोरी करके नवादा में व्यवसायी के यहां बिक्री करते थे. उन्होंने कहा कि बैटरी चोरी के अलावा अन्य आपराधिक मामलों के बारे में भी छानबीन की जा रही है. बैटरी चोरी में उपयोग किये गये स्कॉर्पियों मालिक मिन्हाज खान भी पुलिस की नजर में है. बता दें कि शहर के काजी मुहल्ला के मोहम्मद अरमान व मोहम्मद बमबम, आमस के हमजापुर के मोहम्मद मिसबाह आलम उर्फ सोहराब, झारखंड हंटरगंज के खतरीबाज गांव का सिराज खान नवादा के अंसार नगर के मो सोनू उर्फ सफीर को पुलिस ने डोभी थाना के धीरजा पुल के पास पाठकबीघा गांव के पास मोबाइल टावर की बैटरी चोरी करते रंगेहाथ गिरफ्तार किया था.