एजुकेशन सस्टिम के खिलाफ छात्र समागम में रोष

एजुकेशन सिस्टम के खिलाफ छात्र समागम में रोषचांदचौरा कार्यालय में बैठक कर आंदोलन का निर्णय फोटो: कार्यालय में बैठक करते छात्र समागम के पदाधिकारी व कार्यकर्ता.सिटी-01संवाददाता, गयामगध विश्वविद्यालय व जिले के अन्य महाविद्यालयों में गिरती शिक्षा व्यवस्था पर छात्र समागम के सदस्यों ने चांदचौरा कार्यालय में रविवार को बैठक कर आंदोलन करने का निर्णय लिया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 8:10 PM

एजुकेशन सिस्टम के खिलाफ छात्र समागम में रोषचांदचौरा कार्यालय में बैठक कर आंदोलन का निर्णय फोटो: कार्यालय में बैठक करते छात्र समागम के पदाधिकारी व कार्यकर्ता.सिटी-01संवाददाता, गयामगध विश्वविद्यालय व जिले के अन्य महाविद्यालयों में गिरती शिक्षा व्यवस्था पर छात्र समागम के सदस्यों ने चांदचौरा कार्यालय में रविवार को बैठक कर आंदोलन करने का निर्णय लिया. जिलाध्यक्ष करण वर्मा ने कहा कि विश्वविद्यालय व महाविद्यालय स्तर पर सिर्फ अराजकता का माहौल है. पढ़ाई-लिखाई का माहौल खत्म हो गया है. उन्होंने कहा कि शिक्षा में सुधार लाने के लिए महामहिम कुलाधिपति व शिक्षामंत्री से एक शिष्टमंडल मिलेगा. श्री वर्मा ने कहा कि गया कॉलेज के प्राचार्य ने तुगलकी फरमान जारी कर शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों को समाचार पत्र के प्रतिनिधियों से कॉलेज से संबंधित बात करने पर रोक लगा दी है. इससे साफ है कि कॉलेज में मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है. यह घोर निंदनीय है. बैठक में छात्र समागम के मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष ने कहा कि सभी शैक्षणिक संस्थानों में संगठन को मजबूत किया जायेगा. वहां की समस्या पर संस्थान के प्रभारी से बात की जायेगी. समाधान नहीं होने पर आंदोलन किया जायेगा. बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि संगठन विरोधी कार्य करनेवालों को संगठन से निष्कासित कर नये लोगों को अवसर प्रदान किया जायेगा. बैठक में जिला महासचिव सौरव कुमार, जिला उपाध्यक्ष प्रभात कुमार, मीडिया प्रभारी सह मगध विश्वविद्यालय प्रवक्ता आशीष नंदन कुमार, गया कॉलेज अध्यक्ष राकेश कुमार, नगर प्रखंड अध्यक्ष ऋषभ राज आदि मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version