बोधगया से बुद्ध वन पहुंचे बौद्ध श्रद्धालु
बोधगया से बुद्ध वन पहुंचे बौद्ध श्रद्धालु मोहड़ा. बोधगया से निकले साइकिल पर सवार 150 बौद्ध श्रद्धालु रविवार को ऐर स्थित बुद्ध वन पहुंचे. श्रद्धालुओं ने बुद्ध वन पहाड़ी के ऊपर गुफा में भगवान बुद्ध की पूजा-अर्चना की. पहाड़ी पर विश्राम की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण सभी श्रद्धालु रात्रि विश्राम के लिए जेठियन […]
बोधगया से बुद्ध वन पहुंचे बौद्ध श्रद्धालु मोहड़ा. बोधगया से निकले साइकिल पर सवार 150 बौद्ध श्रद्धालु रविवार को ऐर स्थित बुद्ध वन पहुंचे. श्रद्धालुओं ने बुद्ध वन पहाड़ी के ऊपर गुफा में भगवान बुद्ध की पूजा-अर्चना की. पहाड़ी पर विश्राम की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण सभी श्रद्धालु रात्रि विश्राम के लिए जेठियन गांव चले गये. सोमवार की सुबह जेठियन बुद्ध मंडप में पूजा-अर्चना कर सभी श्रद्धालु राजगीर के लिए प्रस्थान कर जायेंगे. वहीं, गांव के विजय सिंह, सत्येंद्र सिंह, राम उचित सिंह व पप्पू सिंह बौद्ध श्रद्धालुओं की सेवा में लगे हैं.