13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाकपा माओवादियों की तीन दिनों की बंदी आज से

भाकपा माओवादियों की तीन दिनों की बंदी आज से फोटो– रानीगंज बाजार में माओवादिओं द्वारा रखा गया पोस्टर.प्रतिनिधि, इमामगंजरानीगंज बाजार में रविवार को प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों ने पोस्टर छोड़ कर सात, आठ व नौ दिसंबर को मगध बंद का एेलान किया है. पोस्टर पर ऐसे तीन दुकानदारों के नाम लिखे गये हैं, जिन्होंने […]

भाकपा माओवादियों की तीन दिनों की बंदी आज से फोटो– रानीगंज बाजार में माओवादिओं द्वारा रखा गया पोस्टर.प्रतिनिधि, इमामगंजरानीगंज बाजार में रविवार को प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादियों ने पोस्टर छोड़ कर सात, आठ व नौ दिसंबर को मगध बंद का एेलान किया है. पोस्टर पर ऐसे तीन दुकानदारों के नाम लिखे गये हैं, जिन्होंने बंदी में अपनी दुकानें खोली थीं. भाकपा माओवादियों रीजनल कमेटी के प्रवक्ता मानसजी के हवाले से कहा गया है कि पुलिस जनता पर जुल्म करना बंद करे. निर्दोष लोगों को माओवादी बता कर जेल भेजने का काम बंद हो. पोस्टर में लिखा गया है कि अगर निर्दोष लोगों को रिहा नहीं किया गया, तो अनिश्चितकाल के लिए बिहार बंद किया जायेगा. कहा गया है कि बंद के दौरान चोरी-छिपे सामान बेचनेवाले व्यवसायियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. संगठन ने वाहनों, सब्जी दुकानों व अन्य दुकानों को बंद करने का आह्वान किया है. इधर, पोस्टर मिलने से क्षेत्र के लोगों में हड़कंप है. हालांकि, पुलिस ने पोस्टर जब्त कर लिये हैं. सड़क हादसे में चौकीदारी की मौत, तीन घायल इमामगंज. इमामगंज-शेरघाटी मुख्य मार्ग पर बिसुनबिगहा गांव के पास शनिवार की रात आॅटो पलटने से चार लोग गंभीर रूप घायल हो गये, जिनमेंइलाज के दौरान एक ने दम तोड़ दिया. तीन अन्य लोगों का गया में इलाज चल रहा है. मरनेवाले देवकी पासवान इमामगंज थाने की पकरी गुरिया पंचायत के चौकीदार थे. उनकी मौत पर सहकर्मियों ने दु:ख जताया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है.कुजेश्वर में मारपीट, दो लोग घायल बांकेबाजार. कुजेश्वर गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट में दो लोग घायल हो गये. उनका इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है. पता चला है कि बैल को एक खेत से दूसरे खेत में ले जाने के दौरान हुई मारपीट में लखन महतो व वीरेंद्र प्रसाद घायल हो गये. घटना की लिखित सूचना थाने को दी गयी है.क्राइम कंट्रोल के लिए पुलिस ने लोगों से मांगा साथइमामगंज. कोठी बाजार में रविवार को थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में असमाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस–पब्लिक बैठक हुई. बैठक का मुख्य उद्देश्य अपराधियों व असमाजिक तत्वों पर नकेल कसने के लिए ग्रामीणों के साथ मिल कर रणनीति बनाना था. थानाध्यक्ष क्यामुद्दीन अंसारी ने बताया कि ग्रामीणों से सहयोग करने की अपील की गयी है. बैठक में सिकंदर खान, सुनील सिंह, अनिल सिंह, दिनेश यादव, हरिहर यादव, शौकतुल्लाह खान व अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें