गरीब रथ में कोच कम, दो अफसर सस्पेंड

गरीब रथ में कोच कम, दो अफसर सस्पेंड19 की जगह 18 कोच के साथ ट्रेन के आने पर हंगामाअधिकारी के आदेश पर यात्रियों के किराये हुए वापसरेल अधिकारी ने माना, विभाग से हुई गलती डिप्टी एसएस व मुख्य गाड़ी लिपिक पर हुई कार्रवाईसंवाददाता, गयागया जंकशन से रविवार को आनंद विहार टर्मिनल (नयी दिल्ली) के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2015 11:12 PM

गरीब रथ में कोच कम, दो अफसर सस्पेंड19 की जगह 18 कोच के साथ ट्रेन के आने पर हंगामाअधिकारी के आदेश पर यात्रियों के किराये हुए वापसरेल अधिकारी ने माना, विभाग से हुई गलती डिप्टी एसएस व मुख्य गाड़ी लिपिक पर हुई कार्रवाईसंवाददाता, गयागया जंकशन से रविवार को आनंद विहार टर्मिनल (नयी दिल्ली) के लिए जानेवाली गरीब रथ (22409) में 19 कोच की जगह 18 कोच आने के कारण यात्रियों ने जम कर हंगामा किया. जानकारी के अनुसार, ट्रेन के आरक्षण चार्ट में 19 कोच का जिक्र था, जबकि सात बजे जब ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आयी, तो उसमें 18 ही कोच थे. यात्रियों को जब अपना कोच नहीं मिला, तो पहले प्लेटफाॅर्म पर अफरा-तफरी जैसी स्थिति हो गयी. बाद में यात्रियों का एक ग्रुप डिप्टी एसएस कार्यालय के पास हंगामा करने लगा. यात्रियों को समझाया गया कि पिछली बार की तरह इस बार भी 19 कोच का चार्ट बन गया है. इसमें विभागीय गलती हुई है. यह भी कि आनंद विहार टर्मिनल-गया गरीब रथ (22410) में एक एक्स्ट्रा कोच अटैच होकर आता है. यह ट्रेन सुबह 9.50 बजे गया जंकशन पहुंचती है. लेकिन, रविवार की सुबह ट्रेन में 18 ही कोच थे. इसी बीच, स्टेशन उपाधीक्षक कार्यालय द्वारा आरक्षण टिकट की वापसी करने की घोषणा कर दी गयी. यात्रियों को हुई दिक्कत. गरीब रथ से दिल्ली जानेवाले कई यात्रियों को काफी दिक्कत हुई. कुछ तो जैसे-तैसे चले गये, पर कुछ रह गये. एरिया ऑफिसर संदीप कुमार ने बताया कि यात्रियों को समझा-बुझा कर शांत कराया गया. मंडल अधिकारी के आदेश पर लापरवाही बरतनेवाले अधिकारी डिप्टी एसएस अनसार अहमद व मुख्य गाड़ी लिपिक उदय कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि यात्रियों के टिकट के पैसे वापस किये जा रहे हैं. ट्रेन अपने नियत समय से 38 मिनट लेट छूटी.

Next Article

Exit mobile version