कोरमा व धनसीर में शुरू हुई तालाबों की खुदाई
कोरमा व धनसीर में शुरू हुई तालाबों की खुदाईमनरेगा के तहत हो रहा कामअन्य पंचायतों में जल्द शुरू होगा कामसंवाददाता, गयानगर प्रखंड के कोरमा व धनसीर में मनरेगा के तहत तालाबों की खुदाई शुरू हो गयी है. प्रखंड प्रोग्राम पदाधिकारी (बीपीओ) देवकांत कुमार ने बताया कि फिलहाल कोरमा व धनसीर पंचायतों में तालाबों की खुदाई […]
कोरमा व धनसीर में शुरू हुई तालाबों की खुदाईमनरेगा के तहत हो रहा कामअन्य पंचायतों में जल्द शुरू होगा कामसंवाददाता, गयानगर प्रखंड के कोरमा व धनसीर में मनरेगा के तहत तालाबों की खुदाई शुरू हो गयी है. प्रखंड प्रोग्राम पदाधिकारी (बीपीओ) देवकांत कुमार ने बताया कि फिलहाल कोरमा व धनसीर पंचायतों में तालाबों की खुदाई शुरू हुई है. उन्होंने बताया कि प्रखंड की सभी पंचायतों में मनरेगा के तहत तालाब, पइन, आहर व सड़कों का निर्माण किया जायेगा. तत्काल तालाबों की खुदाई शुरू कर दी गयी है. श्री कुमार ने बताया कि सरकारी जमीनों पर ही तालाब, आहर व पइन की खुदाई होगी. दो दिन बाद कुजाप व केसरू धर्मपुर में भी तालाब की खुदाई शुरू होगी. जानकारी के अनुसार, नैली, धनसीर, कोरमा, खिरियावां, केशरूधर्मपुर, अोरमा, चाकंद, कंडी, मदनबिगहा, घुठिया, कुजाप, कुजापी, बारा, अमराहा, रसलपुर व चुरी में तालाब, पइन, आहर व सड़क का निर्माण होगा.जॉब कार्डधारियों को मिलेगा कामबीपीओ देवकांत कुमार ने बताया कि इस योजना से 90 दिन काम करनेवाले जॉब कार्डधारियों को काम मिलेगा. उन्होंने बताया कि नगर प्रखंड मुख्यालय स्थित मनेरगा भवन में मजदूरों को प्रशिक्षण चल रहा है. कई मजदूरों को प्रशिक्षण देकर काम में लगा दिया गया है. कुछ मजदूरों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. 2013-14 में ही बनी थी योजना 2013-14 में योजना बनी थी कि नगर प्रखंड की 16 पंचायतों में तालाबों का निर्माण किया जायेगा. लेकिन, काम शुरू नहीं हो सका. एस्टीमेट बढ़ जाने व समय कम होने के कारण किसी भी पंचायत में तालाब का निर्माण नहीं हो सका था.