बंदी को लेकर सड़कों पर रहा असर

बंदी को लेकर सड़कों पर रहा असरगुरुआ/गुरारू. गुरुआ प्रखंड क्षेत्र में नक्सली बंदी का असर दिखा. बाजारों मे सन्नाटा रहा. बड़ी वाहनों का परिचालन कम हुआ. यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बाजार में अधिकतर दुकानें बंद रहीं. खरीदारी करनेवाले लोगों को भी खासा परेशानी हुई. गुरारू में बंदी का मिलाजुला असर रहा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 8:01 PM

बंदी को लेकर सड़कों पर रहा असरगुरुआ/गुरारू. गुरुआ प्रखंड क्षेत्र में नक्सली बंदी का असर दिखा. बाजारों मे सन्नाटा रहा. बड़ी वाहनों का परिचालन कम हुआ. यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बाजार में अधिकतर दुकानें बंद रहीं. खरीदारी करनेवाले लोगों को भी खासा परेशानी हुई. गुरारू में बंदी का मिलाजुला असर रहा. बड़े वाहनों का परिचालन बंद रहा. बीडीओ ने किया विद्यालय का निरीक्षणगुरुआ. बीडीओ बलवंत कुमार पांडे ने सोमवार को प्रखंड के कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद बीडीओ श्री पांडे ने बताया कि कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की स्थिति बेहतर मिली. इसके अलावा मध्य विद्यालय तरोवा की भी जांच की गयी. हाइस्कूल सिमारू में सिर्फ दो शिक्षक विद्यालय मे पाये गये वहीं विद्यालय बंद मिला. भुरहा में नहीं है ट्रांसफाॅर्मरगुरुआ. गुरुआ के प्रसिद्ध स्थल भुरहा मे ट्रांसफॉर्मर नहीं है. इसके कारण आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीण मनीष कुमार ने बताया कि ट्रांसफाॅर्मर के लिए कई बार संबंधित पदाधिकारियों को कहा गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. मनीष ने बताया कि ट्रांसफाॅर्मर के लिए कई दफा विधायक को भी कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version