चार गिरफ्तार, तीन मोटरसाइकिलें बरामद
पाई बिगहा व मखदुमपुर थाने की पुलिस ने की कार्रवाई
गया/बेलागंज : गया व जहानाबाद जिलों की सीमा पर स्थित पाई बिगहा–डीह, कोरमथ्थू, रघुनी बिगहा व पंडा बिगहा सहित अन्य गांवों में पाई बिगहा व मखदुमपुर थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से मंगलवार की देर रात छापेमारी की. इस दौरान रघुनी बिगहा गांव के पास से गया जिले के मेन थाना क्षेत्र के तुरी गांव निवासी श्रीनिवास शर्मा उर्फ सिपाही शर्मा व अलीपुर थाने के शक्ति–बाजीतपुर निवासी सुबोध कुमार उर्फ टुनटुन को गिरफ्तार कर लिया गया.
इनके पास से पुलिस ने दो पिस्टल, छह कारतूस व एक मोटरसाइकिल बरामद की. साथ ही पाई बिगहा डीह निवासी नन्हे शर्मा व गया शहर के रामपुर मुहल्ला निवासी अनुज कुमार को पाई बिगहा बाजार स्थित एक देसी शराब की दुकान से गिरफ्तार कर लिया गया. उधर, कोरमथ्थू गांव में पुलिस को देख चार अपराधी मोटरसाइकिल छोड़ कर फरार हो गये, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया. पुलिस के अनुसार, बरामद मोटरसाइकिल के मालिकों की पहचान कर ली गयी है. यह मोटरसाइकिल पाई बिगहा व वंशी बिगहा गांव के रहनेवाले दो लोगों की है.
उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने पकड़े गये सभी अपराधियों से पूछताछ की. मखदुमपुर की पुलिस पकड़े गये नन्हें शर्मा व अनुज कुमार को अपने साथ ले गयी.