11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया पहुंचा असम के अधिकारियों का दल

विभागों व योजनाओं की ली जानकारी गुरुवार की दोपहर बाद नालंदा रवाना हो जायेगा दल गया : असम प्रशासनिक सेवा के 25 अधिकारी यहां चल रहे विकास कार्यो व कार्यशैली जानने बुधवार की दोपहर बाद गया पहुंचे. अधिकारियों का दल सबसे पहले समाहरणालय पहुंचा. सभागार में पहले उन्हें यहां के विभाग व योजनाओं की जानकारी […]

विभागों योजनाओं की ली जानकारी

गुरुवार की दोपहर बाद नालंदा रवाना हो जायेगा दल

गया : असम प्रशासनिक सेवा के 25 अधिकारी यहां चल रहे विकास कार्यो कार्यशैली जानने बुधवार की दोपहर बाद गया पहुंचे. अधिकारियों का दल सबसे पहले समाहरणालय पहुंचा.

सभागार में पहले उन्हें यहां के विभाग योजनाओं की जानकारी दी गयी. अधिकारियों का दल पटना से होकर जहानाबाद के रास्ते सड़क मार्ग से यहां पहुंचा. ज्ञातव्य है कि यह दल सेवाकालीन प्रशिक्षण लेने असम से यहां पहुंचा है.

राज्य में चल रहे आरपीएस पायलट प्रोजेक्ट के तहत गया जिले में चल रहे डिस्ट्रिक्ट के बारे में जानने के बाद इस संबंध में और अधिक जानने की उत्सुकता जतायी. राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र, गया के प्रभारी तरुण कुमार सिन्हा ने उन्हें व्यावहारिक, भौतिक मौखिक जानकारी दी. कामकाज के तरीकों के बारे में उन्हें कंप्यूटर के माध्यम से बताया गया.

इसके बाद यह दल अनुमंडल कार्यालय, फिर जिला परिवहन कार्यालय पहुंचा. यहां उन्होंने भौतिक व्यावहारिक जानकारी प्राप्त की. इसी बीच यह दल गया के जिला पदाधिकारी बाला मुरूगन डी से भी मिला. उनसे यहां के बारे में भौगोलिक, सामाजिक, ऐतिहासिक, पौराणिक धार्मिक गतिविधि की जानकारी ली. रात में वह बोधगया का भ्रमण करेंगे. इसके बाद सुबह जीविका समाधान कार्यालय जायेंगे. उनके कार्य क्षेत्र शेखवारा भी जायेंगे. वहां जाकर कार्यो की भौतिक व्यावहारिक जानकारी लेंगे. स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से भी मिलेंगे.

10 बजे सुबह मानपुर प्रखंड जाकर आरटीपीएस के बारे में जानेंगे. इससे होनेवाले लाभ पर लोगों से राय भी लेंगे. दोपहर 12:30 बजे यह दल नालंदा रवाना हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें