टूटी नींद, दिया अनापत्ति प्रमाणपत्र

ऐरु स्टील प्रोसेसिंग प्लांट निर्माण संघर्ष समिति ने दिया धरना धरने के दौरान ही अधिकारियों ने की कार्रवाई गया : वजीरगंज प्रखंड के ऐरु गांव में स्टील प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित करने के लिए खेती योग्य जमीन को उद्योग भूमि स्थानांतरित कर अनापत्ति प्रमाण पत्र देने पर 2008 से कुंडली मार कर बैठे अधिकारियों की नींद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2013 6:52 AM

ऐरु स्टील प्रोसेसिंग प्लांट निर्माण संघर्ष समिति ने दिया धरना

धरने के दौरान ही अधिकारियों ने की कार्रवाई

गया : वजीरगंज प्रखंड के ऐरु गांव में स्टील प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित करने के लिए खेती योग्य जमीन को उद्योग भूमि स्थानांतरित कर अनापत्ति प्रमाण पत्र देने पर 2008 से कुंडली मार कर बैठे अधिकारियों की नींद टूटी. बुधवार को आंबेडकर पार्क में ऐरु स्टील प्रोसेसिंग प्लांट निर्माण संघर्ष समिति के संयोजक पूर्व मंत्री अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में धरना शुरू होने के चंद घंटे बाद ही अनापत्ति प्रमाणपत्र निर्गत कर दिया.

इसकी जानकारी सदर एसडीओ मकसूद आलम ने समिति के संयोजक प्रो विजय कुमार मिठु को फोन पर दी. इधर, धरने को संबोधित करते हुए अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि यूपीएवन की सरकार ने वैशाली जिले के महनार प्रखंड के सहदेई खुर्दअफजलपुर, बेतिया जिले के कुमारबाग और गया जिले के वजीरगंजऐरु गांव में स्टील प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित करने का निर्णय लिया था. इसके लिए ऐरु गांव में 30 एकड़ की जमीन का चयन किया गया.

तीन दिसंबर, 2008 को तत्कालीन केंद्रीय इस्पात मंत्री राम विलास पासवान ने स्टील प्रोसेसिंग प्लांट का शिलान्यास भी किया. लेकिन, राज्य सरकार द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) निर्गत नहीं करने के कारण काम शुरू नहीं हो सका. उन्होंने कहा कि धरना शुरू होते ही अधिकारियों की आंख खुल गयी. अंत में एक प्रतिनिधिमंडल ने आठ सूत्री मांगों का एक ज्ञापन केंद्रीय इस्पात मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा के नाम डीएम को सौंपा. धरना में प्रो विजय कुमार मिठु, युगल किशोर सिंह, आनंद गुप्ता, ओंकार नाथ सिंह, बाबू लाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, धर्मेद्र कुमार निराला, डीएनपी शर्मा, अमरजीत कुमार, रामाधार सिंह, कमला सिंह, विजय सिंह, अमर सिंह सिरमौर, मो एकराम, भरत राव, सातो सिंह, विद्या शर्मा, मदीना खातून, बालेश्वर सिंह, नागेंद्र सिंह, एयाज अख्तर आरजू, प्रदीप कुमार चंचल, दामोदर गोस्वामी, शिव कुमार चौरसिया, श्रीराम दूबे, श्रीकांत शर्मा, जगदीश प्रसाद यादव, राम नरेश सिंह, आलोक सिंह, रवींद्र सिंह, अमरेंद्र कुमार मंटू आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version