युवा महोत्सव 11 से हसरत मोहानी ऑडिटोरियम में

युवा महोत्सव 11 से हसरत मोहानी ऑडिटोरियम में 15 से 35 वर्ष उम्र के प्रतिभागी ले सकेंगे भागआज से डीइओ ऑफिस में होगा पंजीकरणसंवाददाता, गयास्वराजपुरी रोड स्थित हादी हासमी स्कूल के हसरत मोहानी ऑडिटोरियम में 11 दिसंबर को 10 बजे से जिलास्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इस महोत्सव में समूह गायन, लोक नृत्य, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 10:47 PM

युवा महोत्सव 11 से हसरत मोहानी ऑडिटोरियम में 15 से 35 वर्ष उम्र के प्रतिभागी ले सकेंगे भागआज से डीइओ ऑफिस में होगा पंजीकरणसंवाददाता, गयास्वराजपुरी रोड स्थित हादी हासमी स्कूल के हसरत मोहानी ऑडिटोरियम में 11 दिसंबर को 10 बजे से जिलास्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इस महोत्सव में समूह गायन, लोक नृत्य, एकांकी, नृत्य, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वादन(सितार, गिटार, तबला, बांसुरी, वीणा, मृदंगम), भाषण, चित्रकला, लोक गीत व लोक गाथा गायन आदि विद्याओं में प्रतियोगिता आयोजित किया जायेगी. इसमें 15 से 35 वर्ष के प्रतिभागी भाग ले सकेंगे. इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) कार्यालय में आठ से 10 दिसंबर तक प्रतिभागियों का पंजीकरण किया जायेगा. किसी कारणवश पंजीकरण से वंचित प्रतिभागियों का पंजीकरण कार्यक्रम स्थल पर सुबह आठ से 10 बजे तक होगा. इस प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त करने प्रतिभागी 17 दिसंबर को दरभंगा में आयोजित राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेंगे.

Next Article

Exit mobile version