12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कमांडो हत्याकांड में आरोपितों के करीब पहुंची पुलिस

कमांडो हत्याकांड में आरोपितों के करीब पहुंची पुलिस नयी एसएसपी ने ली मामले की जानकारी, पुलिस ने जुटाये कई अहम सबूतरोशन कुमार, गयाएसएसपी गरिमा मलिक ने सोमवार को पदभार लेते ही पुलिस के वरीय अधिकारियों से हाल के दिनों में हुई ऐसी घटनाओं की जानकारी ली, जो चर्चा में हैं. पुलिस अधिकारियों ने एसएसपी को […]

कमांडो हत्याकांड में आरोपितों के करीब पहुंची पुलिस नयी एसएसपी ने ली मामले की जानकारी, पुलिस ने जुटाये कई अहम सबूतरोशन कुमार, गयाएसएसपी गरिमा मलिक ने सोमवार को पदभार लेते ही पुलिस के वरीय अधिकारियों से हाल के दिनों में हुई ऐसी घटनाओं की जानकारी ली, जो चर्चा में हैं. पुलिस अधिकारियों ने एसएसपी को बोधगया के बैजूबिगहा के रहनेवाले कमांडो यादव उर्फ वीरेंद्र की हत्या के बारे में जानकारी दी. एसएसपी ने कमांडो हत्याकांड से जुड़े हर पहलू की जानकारी ली आैर उसमें अबतक हुई कार्रवाई से अवगत हुईं. कमांडो हत्याकांड की जांच में जुटे पुलिस अधिकारियों ने एसएसपी को बताया कि वे हत्या के आरोपितों के काफी करीब पहुंच चुके हैं. उनके विरुद्ध पर्याप्त सबूत भी मिल चुके हैं. इन्हीं सबूतों के आधार पर आरोपितों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है. एसएसपी ने पुलिस टीम को इस मामले में वैज्ञानिक अनुसंधान से संबंधित कई बिंदुओं पर टिप्स दिये. जीटी रोड के रास्ते एक चारपहिया से कमांडो को ले गये थे औरंगाबाद एक दिसंबर की शाम करीब छह बजे के बाद से कमांडो यादव बोधगया के भागलपुर मोड़ के पास स्थित गेस्ट हाउस के पास से लापता हुए. इसकी जांच में जुटी पुलिस टीम ने पता लगाया है कि कमांडो यादव को एक चारपहिया वाहन से जीटी रोड आमस होते औरंगाबाद जिले की सीमा की ओर ले जाया गया. जीटी रोड पर आमस थाने के साव कला के पास स्थित टोल प्लाजा से निकाले गये सीसीटीवी फुटेज में गाड़ी स्पष्ट दिख रही है, जिससे कमांडो यादव को ले जाया गया. पुलिस टीम ने सबूत के तौर पर सीसीटीवी का फुटेज अपने पास रखा है. गाड़ी के साथ-साथ कुछ आरोपितों के मोबाइल फोन लोकेशन भी मिले कमांडो यादव के अपहरण के बाद हत्या मामले में बैजूबिगहा के रहनेवाले उनके ही पट्टीदार मुसाफिर यादव, उनके बेटे दयानंद यादव, आनंद यादव, कंचनानंद यादव, लीला यादव, विनय यादव, संजय कुमार, उदय शंकर यादव व संजय यादव आरोपित हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार कमांडो यादव का अपहरण करने में उक्त आरोपितों में से कुछ ही लोग शामिल हैं. पुलिस ने उन्हें चिह्नित कर लिया है. कमांडो यादव को जिस वाहन से औरंगाबाद ले जाया गया, पुलिस द्वारा चिह्नित किये गये कुछ आरोपितों के मोबाइल फोन का टावर लोकेशन उस वाहन के साथ-साथ चलता मिला. इस सबूत को पुलिस अहम मान कर चल रही है. गया की मनाेरमा देवी से पुलिस कर सकती है पूछताछ एक दिसंबर की दोपहर कमांडो यादव अपने घर से खाना खाकर निकले थे. उन्होंने अपने परिजनों काे बताया थाकि गया की मनोरमा देवी ने जमीन खरीदी है. उस जमीन को लेकर कुछ विवाद हो गया है. वह उसी विवाद को सुलझाने के लिए जा रहे हैं. हालांकि कुछ ही घंटे बाद कमांडो यादव वापस अपने गांव लौट गये और भागलपुर मोड़ स्थित गेस्ट हाउस में चले गये. शाम होने पर वहां मौजूद उनके बेटे रोशन ने उन्हें घर चलने को कहा तो कमांडो यादव ने उन्हें जवाब दिया कि वह घर जाये, उन्हें एक जमीन के मामले में दो लोगों से मिलना है. शाम करीब सात बजे तक कमांडो यादव अपने घर नहीं लौटे, तो उनके बेटे रोशन ने उनके मोबाइल फोन पर संपर्क किया. लेकिन, उनका मोबाइल फोन बंद मिला. इसके बाद रोशन व सुमिरन गेस्ट हाउस के पास आये, तो उन्हें एक चाय दुकानदार से पता चला कि उनके पिता चाय पीने आये थे और कोई व्यक्ति उनसे मिलने के लिए कहीं बुला रहा था. लेकिन, कमांडो ने उन्हें गेस्ट हाउस के पास ही आने की बात कही थी. इसके बाद कमांडो कहां गये, पता नहीं चला. इन बातों की जानकारी पुलिस को भी लगी है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश में लगी है कि गया की मनाेरमा देवी कौन हैं, जिसके जमीन के विवाद को सुलझाने के लिए कमांडो यादव प्रयास कर रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें