रंगदारी नहीं देने पर दुकानदार पर चलायी गोली

रंगदारी नहीं देने पर दुकानदार पर चलायी गोलीशहर के पीरमंसूर रोड में स्थित एक मिठाई की दुकान पर अपराधियों ने की गोलीबारीवरीय संवाददता, गया शहर के पीरमंसूर रोड में स्थित मिठाई की दुकान वंदना स्वीट्स के मालिक मुकेश कुमार गुप्ता पर 50 हजार की रंगदारी को लेकर सोमवार की देर शाम चार अपराधियों ने हमला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 11:37 PM

रंगदारी नहीं देने पर दुकानदार पर चलायी गोलीशहर के पीरमंसूर रोड में स्थित एक मिठाई की दुकान पर अपराधियों ने की गोलीबारीवरीय संवाददता, गया शहर के पीरमंसूर रोड में स्थित मिठाई की दुकान वंदना स्वीट्स के मालिक मुकेश कुमार गुप्ता पर 50 हजार की रंगदारी को लेकर सोमवार की देर शाम चार अपराधियों ने हमला कर दिया. दुकानदार पर जब हमला हुआ, तब वह अपनी दुकान में ही थे. रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने दुकानदार पर फायरिंग भी की. संयोगवश दुकानदार श्री गुप्ता व उनके बेटे राहुल गोली की चपेट में आने से बचा गये. दुकानदार श्री गुप्ता ने बताया कि नावागढ़ी के रहनेवाले अतुल सिन्हा ने सोमवार की शाम उनके दुकान पर आकर रंगदारी की मांग की. उन्होंने इसका विरोध किया, तो वह वहां से चला गया. घटना की जानकारी सिविल लाइंस थाने को दी गयी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और अतुल की गिरफ्तारी के लिए निकल गयी. दुकान से पुलिस के जाने के बाद अतुल सिन्हा अपने साथी राजू कुर्मी के साथ उनकी दुकान पर आया और उन्हें व उनके बेटे को निशाना बनाते हुए गोली चला दी. लेकिन, भगवान का शुक्र रहा कि दोनों बाल-बाल बच गये. इस हुई अफरातफरी में चारों अपराधी हथियार लहराते हुए भाग निकले. घटना की जानाकरी मिलते ही सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह व सिविल लाइंस थाने की पुलिस फिर वहां पहुंची और अपराधियों के भागने की दिशा में छापेमारी के लिए निकल गयी. पुलिस ने बताया कि हमलावरों की पहचान कर ली गयी है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version