इमामगंज में जाल में फंसा मिला लकड़बग्घा
इमामगंज में जाल में फंसा मिला लकड़बग्घा फोटो- इमामगंज के अदमा–पनसुआ गांव में जंगल के पास जाल में फंसा लकड़बग्घा प्रतिनिधि डुमरिया/इमामगंज इमामगंज थाना क्षेत्र के दुबहल पंचायत के अदमा व पनसुआ जंगल में रविवार की रात एक लकड़बग्घा जाल में फंस कर बुरी तरह जख्मी हो गया. लकड़बग्घा रात भर जाल में ही फंसा […]
इमामगंज में जाल में फंसा मिला लकड़बग्घा फोटो- इमामगंज के अदमा–पनसुआ गांव में जंगल के पास जाल में फंसा लकड़बग्घा प्रतिनिधि डुमरिया/इमामगंज इमामगंज थाना क्षेत्र के दुबहल पंचायत के अदमा व पनसुआ जंगल में रविवार की रात एक लकड़बग्घा जाल में फंस कर बुरी तरह जख्मी हो गया. लकड़बग्घा रात भर जाल में ही फंसा रहा. उसकी अावाज सुनने के बाद लोगों ने पंचायत वन अध्यक्ष शंभु पासवान को इसकी सूचना दी. श्री पासवान ने बाद में वन विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे व जाल में लकड़बग्घे को मुक्त किया. वन अध्यक्ष शंभु पासवान ने बताया कि किसी शिकारी के ने जंगली जानवरों को फंसाने के लिए जाल लगाया गया. इसी जाल में लकड़बग्घा फंस गया.