profilePicture

15 दिनों के अंदर कॉलेज में होगा वाइ-फाइ सुविधा

15 दिनों के अंदर कॉलेज में होगा वाइ-फाइ सुविधा प्रतिनिधि, टिकारी टिकारी का एकमात्र अंगिभूत कॉलेज सत्येंद्र नारायण सिन्हा कॉलेज के दिन बदलने वाले हैं. अब कॉलेज में स्टूडेंट्स को पढ़ाई के साथ-साथ वाई-फाई की सुविधा भी मिलेगी. स्टूडेंट्स को यह सुविधा 15 दिनों के अंदर मिलनी शुरू हो जायेगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 7, 2015 11:54 PM

15 दिनों के अंदर कॉलेज में होगा वाइ-फाइ सुविधा प्रतिनिधि, टिकारी टिकारी का एकमात्र अंगिभूत कॉलेज सत्येंद्र नारायण सिन्हा कॉलेज के दिन बदलने वाले हैं. अब कॉलेज में स्टूडेंट्स को पढ़ाई के साथ-साथ वाई-फाई की सुविधा भी मिलेगी. स्टूडेंट्स को यह सुविधा 15 दिनों के अंदर मिलनी शुरू हो जायेगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. कॉलेज प्रशासन ने स्टूडेंट्स की 75 प्रतिशत उपस्थिति को अनिवार्य किया है. इससे कम उपस्थिति रहने पर परीक्षा प्रपत्र भरने से वंचित कर दिया जायेगा. प्राचार्य डॉ रेखा कुमारी ने बताया कि शिक्षकेतर कर्मचारियों को कंप्यूटर की ट्रेनिंग दी जा चुकी है. शीघ्र ही कॉलेज को कंप्यूटरीकृत किया जायेगा. साथ ही स्मार्ट क्लास की सुविधा मिलने लगेगी, इसकी व्यवस्था हो चुकी है. अभी वर्तमान में ये सुविधा बीसीए के छात्र-छात्राओं को उपलब्ध है. कॉलेज में खेलकूद की सारी सामग्री उपलब्ध करा दी गयी है, जिन स्टूडेंट्स को खेल में दिलचस्पी है वह इसका लाभ ले सकते है. डेस्क-बेंच की उपयोगित करें जमा : बीइओ टिकारी. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीइओ) रवींद्र ठाकुर ने सीआरसीसी के माध्यम से मध्य विद्यालय के हेडमास्टर व प्रभारी को स्पष्ट निर्देश दिया है कि दो दिनों के अंदर डेस्क-बेंच की उपयोगिता बीआरसी कार्यालय में जमा करना सुनिश्चत करें.

Next Article

Exit mobile version