वजीरगंज : गया जिले के वजीरगंज से सटे पुरा हॉल्ट पर सोमवार को पत्थर दिल एक महिला ने दो साल के बेटे को गोद में लिये ट्रेन के आगे छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली. महिला मलिकपुर गांव के जितेंद्र कुमार की पत्नी सरीता देवी थी. महिला ने आत्महत्या से पहले हॉल्ट के कांट्रैक्टर दीपक कुमार से रोते हुए अपनी मां के बीमार होने की बात कही. उसने दीपक से राजगीर जाने की जानकारी ली.
हालांकि उस समय तक राजगीर जानेवाली ट्रेन निकल चुकी थी. महिला के हाव-भाव से हॉल्ट कांट्रैक्टर को किसी अप्रिय घटना का अंदेशा हुआ.