21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना परमिट के पांच स्कूली बसें जब्त

गया: बेलगाम स्कूली बसों के विरुद्ध परिवहन विभाग ने अपनी मुहिम जारी रखी है. गुरुवार को परिवहन विभाग के अधिकारियों ने गया-डोभी मुख्य पथ पर स्थित सिकरिया मोड़ व मिलिटरी कैंप के इलाके में अभियान चलाया. इस दौरान अधिकारियों ने स्कूली बसों के कागजात की जांच पड़ताल की. जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) सुरेंद्र झा व […]

गया: बेलगाम स्कूली बसों के विरुद्ध परिवहन विभाग ने अपनी मुहिम जारी रखी है. गुरुवार को परिवहन विभाग के अधिकारियों ने गया-डोभी मुख्य पथ पर स्थित सिकरिया मोड़ व मिलिटरी कैंप के इलाके में अभियान चलाया. इस दौरान अधिकारियों ने स्कूली बसों के कागजात की जांच पड़ताल की.

जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) सुरेंद्र झा व जिला अपर परिवहन पदाधिकारी (डीएटीओ) राजीव कुमार श्रीवास्तव ने करीब 12 से अधिक स्कूली बसों की जांच की. पांच स्कूली बसों के चालकों ने परिचालन से संबंधित कागजात अधिकारियों के सामने प्रस्तुत नहीं किये. डीटीओ के आदेश पर पांचों स्कूली बसों को जब्त कर मगध विश्वविद्यालय थाने की पुलिस को सौंप दिया गया.

इस संबंध में डीएटीओ ने बताया कि स्कूली बसों के बारे में लगातार शिकायत मिल रही थी. इनके कागजात की जांच की गयी, लेकिन कई चालक रोड परमिट सहित अन्य कागजात पेश नहीं कर सके.

कागजात के अभाव में वाहनों को जब्त कर लिया गया. उन्होंने बताया कि पकड़ी गयी बसों के बाहर डीएवी पब्लिक स्कूल व तक्षशिक्षा स्कूल के साइन बोर्ड लगे हैं. उन्होंने बताया कि प्रशासनिक सख्ती के कारण कई स्कूली बसों ने अपने अपने रूट बदल लिये. लेकिन, इस अभियान को लगातार चलाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें