11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं मिल रहीं मेयर

मेयर दंपती की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी गया : गया की मेयर विभा कुमारी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. बुधवार की सुबह जय प्रकाश नारायण अस्पताल में तोड़-फोड़ और डॉक्टर व होमगार्ड जवान की पिटाई के मामले के आरोपित मेयर व उनके पति इंद्रदेव यादव की गिरफ्तारी को लेकर उनके ठिकानों पर पुलिस […]

मेयर दंपती की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी

गया : गया की मेयर विभा कुमारी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. बुधवार की सुबह जय प्रकाश नारायण अस्पताल में तोड़-फोड़ और डॉक्टर व होमगार्ड जवान की पिटाई के मामले के आरोपित मेयर व उनके पति इंद्रदेव यादव की गिरफ्तारी को लेकर उनके ठिकानों पर पुलिस लगातार छापे मार रही है.

लेकिन, मेयर दंपती पुलिस गिरफ्त में नहीं आ सके हैं. हालांकि, मेयर दंपती की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस महकमा खुद को गंभीर बता रहा है. एसएसपी निशांत कुमार तिवारी व सिटी एसपी चंदन कुशवाहा के निर्देश पर सिटी डीएसपी सोनू कुमार राय, कोतवाली इंस्पेक्टर शशि भूषण सिंह, सिविल लाइंस इंस्पेक्टर नागेंद्र सिंह, मुफस्सिल थानाध्यक्ष सोना प्रसाद सिंह, चंदौती थानाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों की टीम ने बुधवार देर रात तक शहर व आसपास स्थित मेयर के ठिकानों पर छापेमारी की.

चांद-चौरा, रामसागर तालाब सहित आसपास के मुहल्ले में स्थित कई होटलों व धर्मशाला में भी छापेमारी की गयी. लेकिन, मेयर पुलिस को चकमा देने में सफल रहीं.

धारा 164 के तहत बयान दर्ज

मेयर दंपती की करतूत को लेकर उनके विरुद्ध बुधवार को कोतवाली थाने में तीन प्राथमिकी दर्ज करायी गयी हैं. मेयर दंपती के खिलाफ जय प्रकाश नारायण अस्पताल के डॉक्टर चंद्रशेखर प्रसाद, उपाधीक्षक डॉ एसजेड अहसन व होमगार्ड के जवान शिव शंकर पंडित ने अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी है.

मेयर दंपती पर शिकंजा कसने को लेकर पुलिस ने गुरुवार को न्यायालय में डॉक्टर, उपाधीक्षक व होमगार्ड के जवान का बयान धारा 164 के तहत दर्ज करायी. पुलिस अधिकारियों को आशंका थी कि भविष्य में शिकायत करनेवाले कहीं अपने बयान से मुकर नहीं जायें.

टला डॉक्टरों का आंदोलन

मेयर दंपती की गिरफ्तारी व मेयर को पद से बरखास्त करने, जय प्रकाश नारायण अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने सहित अन्य मांगों को लेकर भारतीय चिकित्सा संघ (आइएमए) के अध्यक्ष डॉ शिव वचन सिंह, सचिव डॉ रामसेवक प्रसाद सिंह, बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ के प्रवक्ता डॉ उमेश कुमार वर्मा, जय प्रकाश नारायण अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एसजेड अहसन, डॉ संजय सिंह, डॉ पूनम कुमारी, डॉ शोभा कुमारी सहित अन्य डॉक्टरों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी बाला मुरुगन डी, एसएसपी निशांत कुमार तिवारी व सिटी एसपी चंदन कुशवाहा से मुलाकात की.

डॉक्टरों ने अधिकारियों के सामने अपनी मांगें रखीं और अविलंब कार्रवाई की मांग की. एसएसपी ने प्रभात खबर को बताया कि मेयर के विरुद्ध पुलिस द्वारा उठाये गये कदमों को लेकर सभी डॉक्टर संतुष्ट हैं. हर हाल में मेयर दंपती की गिरफ्तारी होगी. डॉक्टरों ने आंदोलन करने की बात कही थी, लेकिन फिलहाल उन्होंने अपना निर्णय वापस ले लिया है.

इधर, आइएमए के अध्यक्ष डॉ सिंह ने बताया कि डॉक्टरों द्वारा आंदोलन करने की बात एक सप्ताह के लिए टाल दी गयी है. मेयर दंपती के विरुद्ध पुलिस कितनी कार्रवाई करती है. उसके अनुसार, एक सप्ताह बाद निर्णय लिया जायेगा. इधर, नगर निगम के डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने भी डीएम व एसएसपी से मेयर दंपती के मामले में मुलाकात कर कार्रवाई की बात कही.

अस्पताल में बैठक

जय प्रकाश नारायण अस्पताल के परिसर में स्थित सीएस कार्यालय में गुरुवार को सदर एसडीओ मकसूद आलम व सिविल सजर्न डॉ विजय प्रसाद सिन्हा की मौजूदगी में बुधवार की सुबह मेयर दंपति द्वारा मचाये गये उत्पात को लेकर घंटों चर्चा हुई. हालांकि, मेयर दंपती के विरुद्ध की गयी अब तक की कार्रवाई से डॉक्टर संतुष्ट थे. डॉक्टरों ने अपनी मांगों से संबंधित बातों को सदर एसडीओ के सामने रखीं.

इस बैठक में गया के डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव, डॉ सुरेंद्र प्रसाद, डॉ एलएम सिंह, डॉ सुरेंद्र चौधरी, डॉ चंद्रशेखर प्रसाद, डॉ मजहर हुसैन, डॉ पूनम कुमारी सहित बड़ी संख्या में डॉक्टर उपस्थित थे.

दो लोग हिरासत में

कोतवाली इंस्पेक्टर शशि भूषण सिंह ने बताया कि चंदौती थाना क्षेत्र स्थित कंडी गांव में छापेमारी की गयी. वहां से पुलिस ने भोली यादव व उसके बेटे दीपक कुमार को हिरासत में लिया है. इन दोनों से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस मामले में बुधवार को पुलिस की गिरफ्त में आये मेयर के देवर रवींद्र यादव को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

मेयर दंपती की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. इंस्पेक्टर ने बताया कि कोतवाली थाने में दर्ज चार प्राथमिकी के आधार पर कांडों की जांच करने की जिम्मेवारी कोतवाली थाने में पोस्टेड सब-इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार को सौंपा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें