शेरघाटी में जीटी रोड किया जाम
शेरघाटी में जीटी रोड किया जामफोटो–आमस प्रखंड के हमजापुर गांव के पास जीटी रोड जाम करते स्थानीय लाेग.वारदात. आमस थाने के महुआवां के केदार साव की अपहरण के बाद हत्याकाफी मशक्कत के बाद पुलिस ने जीटी रोड से हटाया जाम ट्रक बेचने के मामले में पैसो को लेकर मालिक व खरीदार में था विवादप्रतिनिधि, शेरघाटीआमस […]
शेरघाटी में जीटी रोड किया जामफोटो–आमस प्रखंड के हमजापुर गांव के पास जीटी रोड जाम करते स्थानीय लाेग.वारदात. आमस थाने के महुआवां के केदार साव की अपहरण के बाद हत्याकाफी मशक्कत के बाद पुलिस ने जीटी रोड से हटाया जाम ट्रक बेचने के मामले में पैसो को लेकर मालिक व खरीदार में था विवादप्रतिनिधि, शेरघाटीआमस थाना क्षेत्र के महुआवां निवासी ट्रक मालिक की अपहरण कर हत्या किये जाने के मामले में आमस थाने की पुलिस द्वारा शिथिलता बरते जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को हमजापुर के पास जीटी रोड (एनएच-टू) जाम कर घंटों आवाजाही बाधित रखी. सूचना है कि जाम हटाने के लिए पुलिस ने भीड़ पर लाठी भी भांजी. अंत में काफी मशक्कत के बाद जाम हटाया गया और वाहनों की आवागमन शुरू कराया गया. जानकारी के अनुसार, आमस थाना क्षेत्र के महुआवां के केदार साव ने अपने ट्रक को गुरुआ थाना क्षेत्र के इटवां के अर्जुन प्रसाद को बेच दिया था. केदार को चार लाख रुपये नकद मिले. इसके बाद अर्जुन ने चार लाख 90 हजार के दो चेक केदार को दिये. एक चेक बैंक में कैश हो गया, लेकिन दूसरा चेक बाउंस कर गया. इसके बाद केदार ने अर्जुन से बचे हुए पैसे मांगे, लेकिन अर्जुन ने पैसे नहीं दिये. फलस्वरूप करीब दो माह पहले बेचे गये ट्रक को केदार अपने घर ले आया. ट्रक करीब दो माह तक केदार के दरवाजे पर खड़ी रही. इसी बीच आठ दिन पहले चालक-खलासी के साथ ट्रक लेकर केदार रांची गया और लोहा लोड कर गंतव्य के लिए रवाना हुआ, लेकिन तय जगह पर समय से पहुंच नहीं पाया. सूचना है कि रास्ते में ही केदार का अपहरण कर हत्या कर दी गयी. केदार की हत्या की आशंका जताते हुए जब परिजन आमस थाने पहुंचे, तो पुलिस ने झारखंड का मामला बता कर अपना पल्ला झाड़ लिया. इधर, मंगलवार को डोभी के पिपरघट्टी का रहनेवाले ट्रकचालक भोला यादव व आसस के महुआवां का रहनेवाले खलासी गुड्डू पासवान से सूचना मिली कि केदार की हत्या कर शव को ओरमांझी में फेंक दिया गया है. इस पर आक्रोशित केदार के परिजनों व महुआवां के लोगों ने हजमापुर के पास जीटी रोड जाम कर आवाजाही बाधित कर दी. करीब एक घंटा देर से पहुंची पुलिस ने जाम को हटाने के लिए भीड़ पर लाठियां भांजनी शुरू कर दी. सूचना है कि पुलिस ने आसपास के होटलों में बैठे लोगों की भी पिटाई कर दी. अंत में डीएसपी उपेंद्र प्रसाद की पहल पर जाम को हटाया गया.बेसहारा व अनाथ बच्चों का करायें सर्वे : एसडीओएसडीओ ने सभी बीइओ, सीडीपीओ व हाइस्कूलों के प्रधानाध्यापकों के साथ की बैठक प्रतिनिधि,शेरघाटीशेरघाटी अनुमंडल कार्यालय के सभागार में मंगलवार को एसडीओ ज्योति कुमार ने अनुमंडल क्षेत्र के सभी सीडीपीओ, बीइओ व हाइस्कूलों के प्रधानाध्यापकों के साथ अलग-अलग बैठक की. बैठक में सीडीपीओ कार्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों के कामकाज व हाइस्कूलों में वार्षिकोत्सव मनाने समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई.सीडीपीओ के हुई बैठक में एसडीओ ने उपस्थिति पंजी, परवरिश योजना, टीएचआर से लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं के कार्यों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी ली गयी. इस दौरान एसडीओ ने सभी सीडीपीओ को आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से चल रही सभी सरकारी योजनाओं का लाभ लाभार्थियों तक पहुंचाने के लिए कारगर कदम उठाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी सेविकाओं की सहायता से अनाथ, बेसहारा व असाध्य रोगों से पीड़ित बच्चों को सर्वे करा कर उन्हें याेजना का लाभ दें. इसके अलावा टीएचआर का कुपोषित बच्चों, किशोरी व गर्भवती महिलाओं में निर्धारित मात्र में वितरण सुनिश्चित करें. उन्होंने सीडीपीओ को आंगनबाड़ी केद्रों में बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति, गुणवतापूर्ण शिक्षा व समय-समय पर केंद्रों की जांच कर अनुमंडल कार्यालय में रिपोर्ट सौंपने को कहा. 19 दिसंबर को बनायें हाइस्कूलों का वार्षिकोत्सव उधर, बीइओ व हाइस्कूलों के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक में एसडीओ ज्योति कुमार ने हेडमास्टरों को आगामी 19 दिसंबर को निजी स्कूलों की तरह वार्षिकोत्सव मनाने का निर्देश दिया. एसडीओ ने कहा कि वार्षिकोत्सव के मौके पर छात्रों के बीच वाद-विवाद, भाषण, खेलकूद, गीत-संगीत, नृत्य व सुलेख आदि प्रतियोगिताएं आयोजित करवाया जाये, ताकि छात्र-छात्राओं की प्रतिभा को निखारा जा सके. उन्होंने सभी बीइओ को स्कूलों में गुणवतापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने व सप्ताह में दो-तीन दिन स्कूलों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. इस मौके पर बीइओ सुनील कुमार, प्राचार्य रामाश्रय शर्मा, एसके राय व शिक्षक शबाव खान आदि मौजूद थे.शेरघाटी में हुई बाइक की जांच शेरघाटी. पुलिस ने मंगलवार को ओवरब्रिज के पास बाइक चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने बाइक की डिक्की, हेलमेट व कागजात आदि की जांच की. पुलिस अधिकारी भोला प्रसाद सिंह ने बताया कि दर्जनों वाहनों की जांच की गयी. ट्रिपल लोडिंग को लेकर बाइक सवारों को डांट-फटकार भी लगायी गयी.परिजनाें को सौंपी गयी बरामद युवती शेरघाटी. स्थानीय शहर के बढ़ईटोला की रहनेवाली युवती को मेडिकल जांच के बाद मंगलवार को कोर्ट के आदेश पर उसके परिजनों को सौंप दिया गया. गौरतलब है कि करीब एक सप्ताह पूर्व झारखंड के बरही के रहनेवाले एक युवक शिवकुमार राणा ने शादी का झांसा देकर युवती का अपहरण कर लिया था. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवती व युवती को बरामद किया था.