फतेहपुर में आरटीपीएस कार्यालय जल कर राख11 हजार वोल्ट का बिजली तार टूट कर गिरा दूसरे तार पर, शॉट सर्किट से लगी आगआग से छह कंप्यूटर, प्रिंटर, स्विच, यूपीएस, स्टेबलाइजर व अलमारी व अन्य सामान हुए राखआग के कारण एक मुर्गी फार्म का बिजली मीटर किया ब्लास्ट, एक दुकान में पांच रजाइयां भी जलींआग की लपटों से नर्सिंग होम के पंखों व बल्बों को पहुंचा नुकसान प्रतिनिधि, फतेहपुरगया जिले के फतेहपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में स्थित आरटीपीएस कार्यालय में मंगलवार की सुबह करीब सात बजे शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. इससे कागजात समेत पूरा आरटीपीएस कार्यालय जल कर राख हो गया. करीब पांच लाख के सामान का नुकसान होने का अनुमान है. आसपास के ग्रामीणों द्वारा किसी प्रकार आग पर काबू पाया गया. घटना की सूचना पाकर बीडीओ चंद्रमा राम, थानाध्यक्ष लालमणि दूबे व जीपीआरएस शिव कुमार रावत मौके पर पहुंचे अौर घटना की जानकारी ली. बीडीओ ने बताया कि आग से आरटीपीएस कार्यालय के छह कंप्यूटर, प्रिंटर, स्विच, यूपीएस, स्टेबलाइजर व अलमारी समेत कई जरूरी कागजात व सामान जल गये. जानकारी के अनुसार, मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के पास 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर दूसरे बिजली तार पर गिर गया. शॉर्ट सर्किट होने से प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित आरटीपीएस कार्यालय समेत दो अन्य मकानों में भी आग लग गयी. आग के कारण मुश्ताक के मुर्गी फार्म का बिजली मीटर ब्लास्ट कर गया, जबकि मोइन खान की दुकान में रखी पांच रजाइयां जल गयीं. वहीं, डॉ शिवनंदन प्रसाद के नर्सिंग हाेम में आग की लपटों ने दाे पंखों व सात एलइडी बल्बों काे नुकसान पहुंचाया. फतेहपुर थाने में आग लगने की घटना की प्राथमिक दर्ज की गयी है. गनीमत रही सुबह के समय हुई घटना. गनीमत रही कि प्रखंड कार्यालय में आग सुबह में लगी. सूचना के अनुसार, मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में एक समीक्षा बैठक होनी थी. अगर आग लगने की घटना 10 बजे के बाद होती, तो बड़ा हदसा हो सकता था. पहले भी हुई हैं घटनाएं. फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र में बिजली के पुराने व जर्जर तार के कारण अक्सर घटनाएं होती रहती हैं. मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के आरटीपीएस कार्यालय में लगी आग भी हाइ वोल्टेज बिजली तार के कारण लगी. इससे पहले कांटी गांव में टूट कर गिरे बिजली के तार में अचानक करेंट आने से दो स्कूली छात्रों की मौत हो गयी. वहीं, फतेहपुर बाजार के झंडा चौक के पास पोल में करेंट आने के कारण डुमरीचट्टी निवासी राहुल घायल हो गया था. तापसा में खेत में जानवर चरा रहे बच्चू यादव टूट कर गिरे बिजली के तार की चपेट में आने से घायल हो गये थे और दो मवेशियों की मौत हो गयी थी. पिछले माह राघोपुर में बौघा रविदास के घर पर बिजली का तार गिरने से दो पशुओं की मौत हो गयी थी.
फतेहपुर में आरटीपीएस कार्यालय जल कर राख
फतेहपुर में आरटीपीएस कार्यालय जल कर राख11 हजार वोल्ट का बिजली तार टूट कर गिरा दूसरे तार पर, शॉट सर्किट से लगी आगआग से छह कंप्यूटर, प्रिंटर, स्विच, यूपीएस, स्टेबलाइजर व अलमारी व अन्य सामान हुए राखआग के कारण एक मुर्गी फार्म का बिजली मीटर किया ब्लास्ट, एक दुकान में पांच रजाइयां भी जलींआग की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement