गया. फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर जिले में विगत 48 घंटों में की गयी छापेमारी में पुलिस टीम ने 65 आरोपितों को गिरफ्तार किया है. गुरुवार को एसएसपी आशीष भारती ने बताया है कि केंद्रीय कारा के पिछला गेट के पास से एक बाइक का लॉक तोड़ कर भाग रहे अपराधी को रामपुर थाने की पुलिस ने पकड़ा है. उसके पास से औजार व एक मोबाइल फोन जब्त किया. पकड़ाये युवक की पहचान टनकुप्पा थाना क्षेत्र के समनगढ़ी गांव के रहनेवले सोनू रविदास के रूप में की गयी है. एसएसपी ने बताया कि कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर एक लाख 75 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में रामपुर थाने की पुलिस ने एपी कॉलोनी-मुस्तफाबाद मुहल्ले के रहनेवाले शशि हिनरीक्स और सीवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के कामबंगरा इलाके के रहनेवाले सौरभ कुमार को गिरफ्तार किया गया है. हत्या के प्रयास के मामले में चंदौती थाना क्षेत्र के छतुबाग की रहनेवाली रिंकी देवी को गिरफ्तार किया है. इसके विरुद्ध दो मार्च को प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. वहीं, एसएसपी ने बताया कि एक महिला के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में महिला थाने की पुलिस ने यमुने गांव के रहनेवाले पिंटू पासवान को गिरफ्तार किया है. वहीं, एसएसपी ने बताया कि कोतवाली थाने की पुलिस ने शराब बिक्री करने के आरोप में मुफस्सिल थाने के सिद्धार्थपुरी कॉलोनी के रहनेवाले विकास कुमार, कोतवाली थाना इलाके के रहनेवले आकाश कुमार व प्रकाश कुमार और बुनियादगंज थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव के रहनेवाले सूरज कुमार को गिरफ्तार किया गया है. एसएसपी ने बताया कि चंदौती थाने की पुलिस ने 20 लीटर देसी शराब के साथ बंगाली बिगहा गांव के रहनेवाले मिथिलेश दास को गिरफ्तार किया है. इधर, एसएसपी ने बताया विगत दो दिनों में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करनेवाले वाहन मालिकों से जुर्माना के रूप में एक लाख 90 हजार रुपये वसूला गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है