गया: रामपुर थाने के अनुग्रहपुरी (एपी) कॉलोनी निवासी अमरेंद्र कुमार सिंह ने अपने मकान मालिक राहुल कुमार सहित अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. रामपुर के थानाध्यक्ष मधुसूदन कुमार ने बताया कि एपी कॉलोनी में राहुल का मकान है.
इसी मकान में अमरेंद्र कुमार सिंह किराये पर दुकान चलाते थे. अमरेंद्र ने आरोप लगाया है कि उनकी दुकान का ताला तोड़ कर उसमें रखे सभी सामान को मकान मालिक ने अपने कब्जे में ले लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मकान मालिक व दुकानदार के बीच दुकान खाली करने को लेकर विवाद हुआ है. इस मामले की जांच की जा रही है.
इस संबंध में मोबाइल नंबर 9835504488 पर संपर्क किया गया, तो राहुल कुमार ने बताया उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज होने की जानकारी नहीं है. पुलिस इस मामले की निष्पक्ष जांच करे. उन्होंने कहा कि सभी आरोप तथ्यहीन हैं.