शहर में खुला निटको लुक का शो रूम
गया: निटको लुक ने सूबे में भागलपुर के बाद दक्षिण बिहार का पहला शोरूम गया शहर के रमना रोड में पीर मंसूर मोड़ के पास खोला. यह देश का 80वां शोरूम है. इसका उद्घाटन साविथा थाई मोनास्टरी, बोधगया की प्रभारी एनी व निटको लिमिटेड के महाप्रबंधक राजीव जायसवाल ने किया. इस मौके पर निटको लुक […]
गया: निटको लुक ने सूबे में भागलपुर के बाद दक्षिण बिहार का पहला शोरूम गया शहर के रमना रोड में पीर मंसूर मोड़ के पास खोला. यह देश का 80वां शोरूम है. इसका उद्घाटन साविथा थाई मोनास्टरी, बोधगया की प्रभारी एनी व निटको लिमिटेड के महाप्रबंधक राजीव जायसवाल ने किया.
इस मौके पर निटको लुक कंपनी के जीएम राजीव जायसवाल ने बताया कि जल्द ही पटना, मुजफ्फरपुर व अन्य बड़े शहरों में कंपनी के शोरूम खोले जायेंगे. उन्होंने कहा कि गया व बोधगया पर्यटन की दृष्टिकोण से बड़ा शहर है. इसलिए यहां शोरूम खोलना जरूरी था. हालांकि, पहले से यहां के बाजार में कंपनी के प्रोडक्ट्स बिक रहे थे, लेकिन डीलर नहीं बनाये गये थे. जायसवाल ने बताया कि 1953 में लांच हुई और सफलतापूर्वक 60 साल पूरे किये.
निटको ने 1984 में सबसे पहले आयातित चाइना क्ले व मार्बल पत्थरों का कारोबार शुरू करने के साथ 1997 में महाराष्ट्र के अलीबाग में टाइल्स निर्माण का कारखाना खोला तथा 2001 में विट्रिफायड टाइल्स का आयात शुरू किया. उन्होंने बताया कि 2002 में अलीबाग कारखाने को श्रेष्ठता का सम्मान मिला. 2009 तक निटको ने टाइल्स तथा मार्बल एक ही छत के नीचे ग्राहकों को उपलब्ध कराया. इसके बाद 2010 में सिल्वासा(गुजरात) में अत्याधुनिक मशीन लगा शोरूक का प्रोपराइटर मित्तल परिवार के विनोद कुमार मित्तल व आशा मित्तल को बनाया गया है. मौके पर कंपनी के रीजनल मैनेजर समीर कुमार दास, फ्रेंचाइजी ऑपरेशन नीरज पत्रिकेन, मगध रेंज के प्रभारी गौरव कुमार व विभु कुमार मित्तल मौजूद थे.