ट्रक लुटेरों ने बताये कुछ अहम सुराग

ट्रक लुटेरों ने बताये कुछ अहम सुरागशेरघाटी थाने में चारों आरोपितों से सिटी एसपी ने की पूछताछआरोपितों में बरमा पंचायत की मुखिया का पति व भाजपा नेता भीप्रतिनिधि, शेरघाटी डोभी थाना क्षेत्र के करमौनी गांव के पास गया-डोभी रोड पर फर्नीचर से लदे ट्रक लूटने व ड्राइवर को अगवा करने के मामले में पकड़ गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2015 10:36 PM

ट्रक लुटेरों ने बताये कुछ अहम सुरागशेरघाटी थाने में चारों आरोपितों से सिटी एसपी ने की पूछताछआरोपितों में बरमा पंचायत की मुखिया का पति व भाजपा नेता भीप्रतिनिधि, शेरघाटी डोभी थाना क्षेत्र के करमौनी गांव के पास गया-डोभी रोड पर फर्नीचर से लदे ट्रक लूटने व ड्राइवर को अगवा करने के मामले में पकड़ गये चारों आरोपितों से बुधवार को शेरघाटी थाने में सिटी एसपी रविरंजन कुमार ने पूछताछ की. सूचना है कि पूछताछ में चारों आरोपितों ने कई अहम सुराग दिये हैं. चारों आरोपितों में एक गुरुआ के बरमा पंचायत की मुखिया सुनीता देवी के पति रामजी मांझी भी है. वह हिंदुस्तान अावाम मोरचा (सेकुलर) का नेता भी है. दूसरा आरोपित गुरुआ के कनौदी गांव निवासी वीरेंद्र सिंह है, जो भाजपा के नेता है. वह लोकसभा व विधानसभा चुनाव में कार्यालय प्रभारी रह चुका है. तीसरा आरोपित कनौदी गांव का अलखदेव सिंह व चाैथा आरोपित पलुहारा का बिहारी पासवान है.गौरतलब है कि गत चार दिसंबर को डोभी-गया रोड पर करमौनी के पास देर रात एक बजे सफेद टाटा सूमो पर सवार छह हथियारबंद अपराधियों ने ड्राइवर को बंधक बना कर फर्नीचर लदे ट्रक (डब्लूबी 37 सी 7996) को लूट लिया था. लूटेरों ने वैशाली जिले के भगवानपुर थाने के करहरी जाेरी के रहनेवाले चालक पिंकू पासवान को गुरुआ के पलुहारा गांव में छिपा कर रखा था. गत सात दिसंबर को शेरघाटी के थानेदार कमलेश प्रसाद शर्मा को गुप्त सूचना मिली कि ट्रक चालक को पलुहारा गांव में व फर्नीचर को कनौदी गांव में छिपा कर रखा गया है. इसी सूचना के आधार पर डीएसपी उपेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी करके फर्नीचर व ट्रक को बरामद किया. इस दौरान चार आरोपित पकड़े गये, जबकि कुछ भागने में सफल रहे.

Next Article

Exit mobile version