फरवरी में होगा दीक्षांत समारोह !
फरवरी में होगा दीक्षांत समारोह !फैसला. एमयू परीक्षा समिति की बैठक में लिए गये कई निर्णय दीक्षांत समाराेह के लिए राज्यपाल सह कुलाधिपति को भेजा जायेगा आग्रह पत्र संवाददाता, बोधगयामगध विश्वविद्यालय (एमयू) कैंपस में अगले साल फरवरी में पहले या दूसरे सप्ताह में दीक्षांत समारोह मनाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. दीक्षांत समाराेह […]
फरवरी में होगा दीक्षांत समारोह !फैसला. एमयू परीक्षा समिति की बैठक में लिए गये कई निर्णय दीक्षांत समाराेह के लिए राज्यपाल सह कुलाधिपति को भेजा जायेगा आग्रह पत्र संवाददाता, बोधगयामगध विश्वविद्यालय (एमयू) कैंपस में अगले साल फरवरी में पहले या दूसरे सप्ताह में दीक्षांत समारोह मनाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. दीक्षांत समाराेह की स्वीकृति लेने के लिए राज्यपाल सह कुलाधिपति रामनाथ कोविंद को एक आग्रह पत्र भेजा जायेगा. यह निर्णय बुधवार को कुलपति प्रो एम इश्तियाक की अध्यक्षता में आयोजित एमयू परीक्षा समिति की बैठक में लिया गया. एमयू के पीआरओ डॉ शैलेंद्र कुमार ने बताया कि दीक्षांत समारोह के लिए राज्यपाल से स्वीकृति मिलते ही आगे की तैयार शुरू कर दी जायेगी. फरवरी के पहले या दूसरे सप्ताह में दीक्षांत समारोह के आयोजन का प्रस्ताव भेजा जायेगा, ताकि मुकम्मल रूप से तैयारी की जा सके. मेडिकल व इंजीनियरिंग काॅलेज की पहल शुरूपारंपरिक व वोकेशनल कोर्स के अलावा अब मगध विश्वविद्यालय कैंपस में इंजीनियरिंग, मेडिकल व नर्सिंग कॉलेज भी खोलने की पहल शुरू कर दी गयी है. परीक्षा समिति की बैठक में इस विषय पर भी चर्चा हुई. कुलपति प्रो एम इश्तियाक ने इन कॉलेजों के लिए संबंधित संस्थानों से मान्यता प्राप्त करने की प्रक्रिया जल्द शुरू करने का निर्देश दिया. इसके लिए एक कमेटी का भी गठन किया जायेगा. बैठक में परीक्षा से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई. बैठक में एमयू के सभी संकायाध्यक्ष (डीन), परीक्षा नियंत्रक व कुलसचिव डॉ सुशील कुमार सिंह भी शामिल हुए.